अजमेर. जिले के किशनगढ़ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले फर्जी तांत्रिक को गांधीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया (Rape in Ajmer) है. तांत्रिक ने घर में भूतप्रेत की छाया होने का डर दिखाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने रविवार को आरोपी को अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के सामक्ष पेश किया.
थाना प्रभारी शंभू सिहं शेखावत ने बताया कि 21 सितंबर को पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह लंबे समय से घरेलू समस्याओं से परेशान था. इसी के चलते उसने कुछ दिन पहले अपने दामाद के जरिए आरोपी अनिल कुमार से मिला. आरोपी पीड़ित के घर आकर कहा कि तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है और भूत प्रेत के इलाज करने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद पीड़ित तैयार हो गया और 17 सितंबर की शाम 7 बजे के करीब आरोपी अनिल कुमार शर्मा उसके घर आ गया. आरोपी ने पीड़ित के दामाद को डराते हुए कहा कि तुम्हारे ससुर पर बड़ा खतरा है और आज ही तांत्रिक विद्या से इलाज करना पड़ेगा.