ब्यावर (अजमेर).जिले में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और गैंग रेप के मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवा न्यायालय मे पेश किया.
जहां न्यायालय ने एक आरोपी को बाल सुधार गृह और दूसरे आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए. पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व नाबालिग के परिजनों ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया की रूपाहेली बलाड निवासी विक्रम तथा मुकेश नामक युवकों ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए.