राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पर्यावरण और पेट्रोलियम ईंधन संरक्षण के उद्देश्य से निकाली साइकिल रैली - अजमेर न्यूज

अजमेर में पर्यावरण और पेट्रोलियम ईंधन संरक्षण के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली को कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय सभागार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वह खुद भी इस रैली में शामिल हुए.

environment and petroleum fuel, पर्यावरण और पेट्रोलियम ईधन संरक्षण
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2020, 4:51 PM IST

अजमेर.स्वस्थ रहने के साथ ही पर्यावरण और पेट्रोलियम ईंधन संरक्षण के उद्देश्य से रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय सभागार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वह खुद भी इस रैली में शामिल हुए.

साइकिल रैली का आयोजन

यह साइकिल रैली जिला मुख्यालय से विभिन्न मार्गों से होती हुई रीजनल चौपाटी पहुंची. जहां सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ आम जनता को पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए शपथ दिलाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अन्य लोग भी शामिल हुए.

इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीयूसीआर की ओर से इस रैली का आयोजन किया गया और आम जनता को बताया गया कि ईंधन सीमित है. इसका अधिक मात्रा में दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. जिससे की पर्यावरण के साथ-साथ विदेशी मुद्रा को भी बचाया जा सके.

पढ़ें- जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम

साइकिल का उपयोग अत्यधिक मात्रा में जीवन में किया जाना चाहिए. जिससे कि व्यक्ति भी स्वस्थ रह सके और अपनी जीवन दिनचर्या में इसे शामिल किया जाना चाहिए. इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर रविवार को जन चेतना साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों ने भी भाग लिया और लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details