राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद के भैरू धाम में उमड़ा जनसैलाब, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन - Masania Bhairav ​​Dham Rajgarh Ajmer

राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर रविवारीय मेले में अजमेर स्थित चंडक आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया.

Ajmer News  Masania Bhairav ​​Dham Rajgarh Ajmer, नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर अजमेर
नसीराबाद के राजगढ़ भेरू धाम में उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Feb 9, 2020, 9:58 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).उपखंड के ग्राम राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर रविवारीय मेले में मुख्य उपासक चंपालाल सेन के सानिध्य में अजमेर स्थित चंडक आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चंडक, डॉ. मीनू जाजू और उनकी टीम ने नेत्र रोगियों की जांच कर उपचार किया.

नसीराबाद के राजगढ़ भेरू धाम में उमड़ा जनसैलाब

धाम के प्रवक्ता अविनाश ट्रेन ने बताया कि श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल अजमेर की शल्य चिकित्सा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया. जिसमें उपाधीक्षक व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मीकांत पारीक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा, पीसीएमओ और मेडिसीन विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र भक्तानी, मेडिसीन विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल माथुर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहिताश मेहरा ने भी निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देकर हजारों श्रद्धालुओं और रोगियों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की एवं निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया.

निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में आयुर्वेद चिकित्सालय राजगढ़ की फिजीशियन डॉ. पूजा मेघवंशी, फिजीशियन डॉ. प्रियंका ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की और यूनानी चिकित्सक डॉ. अनीश अहमद और नेचुरलथेरेपीस्ट योगाचार्य डॉ. शांति सिंह भी चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया .

शिविर में जिन पंजीकृत रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया उनका निशुल्क ऑपरेशन चंडक आई हॉस्पिटल आगरा गेट अजमेर में किया जाएगा . शिविर में रोगियों को जांच लेंस प्रत्यारोपण दवाइयां ऑपरेशन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई .

लिया नशा मुक्ति और बेटी बचाने का संकल्प

रविवारी मेले में धाम पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम पर चल रहे. नशा मुक्ति अभियान में चंपालाल महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से सभी प्रकार के नशे को अपने जीवन में दोबारा नहीं करने का संकल्प लिया.

पढ़ें- जयपुर के डॉक्टरों ने रचा कीर्तिमान, सफलता पूर्वक की 3 दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी

नवनिर्वाचित सरपंच और वार्ड पंचों ने लगाई धोक

रविवारीय मेले में मसानिया भैरव धाम पर राजगढ़ ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच पूजा रेगर, उपसरपंच सुरेंद्र गुर्जर, वार्ड पंच बलराम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामदेव सिंह रावत, नारायण गुर्जर प्रकाश रावत कुलदीप मेघराज आदि ने धाम पर पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया तथा मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की. भैरव भक्त मंडल की ओर से नव निर्वाचित सरपंच और वार्ड पंचों का स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details