राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ ने लगाया आरोप, कांग्रेस ने जनता से की वादाखिलाफी - राजेंद्र राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता से वादाखिलाफी की है. केंद्र की योजनाओं को भी रोका है.

Rajendra Rathore targets Congress Govt, says the party betrayed public
राजेंद्र राठौड़ ने लगाया आरोप, कांग्रेस ने जनता से की वादाखिलाफी

By

Published : May 30, 2023, 9:16 PM IST

Updated : May 30, 2023, 9:33 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला...

अजमेर. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. कांग्रेस शासन में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है. राठौड़ ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक नहीं पहुंचने दिया.

राठौड़ ने अजमेर में बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बातचीत में दावा किया है कि अजमेर संभाग की आजादी के बाद से यह सबसे बड़ी जनसभा 31 मई को होगी. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के किसानों के खाते में 16 हजार 400 करोड़ रुपए सीधे आए हैं. राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाख मकान बन गए हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश के 9 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए. राजस्थान में जल मिशन के तहत 29 हजार करोड़ की स्वीकृति के बदले 5600 करोड़ रुपए ही राज्य सरकार ने खर्च किए हैं. उसमें भी भ्रष्टाचार का तांडव करना राजस्थान सरकार की नीति रही है.

पढ़ेंःRajasthan Politics: कांग्रेस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस का विधायक बताने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सुलह पर बोले राठौड़ःराजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार छद्म रूप से एकता दिखाने का प्रयास करती है. 9वीं बार सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट आलाकमान से बातचीत कर मुस्कुराते हुए बाहर निकल रहे हैं. उनका हश्र वही होगा जो पहले हुआ था.

पढ़ेंःपीएम मोदी की जनसभा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

मोदी सरकार ने करवाए अभूतपूर्व कार्यःराठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग समय में फसल खराबा हुआ है. एसडीआरएफ में 13 हजार करोड़ रुपए पड़े हुए हैं. उसके बाद भी किसानों को राहत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि राजस्थान में केंद्र सरकार की ओर से अभूतपूर्व काम हुए हैं. इनमें प्रदेश में 3 हजार किलोमीटर सड़कें बनी हैं. राजस्थान में मेडिकल कॉलेज खुले. रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण वह भी सामने है.

पढ़ेंःकांग्रेस की महंगाई राहत शिविर पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- जनता से पहले सरकार अपनों से पा लेती राहत तो होता उचित

राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल बुधवार को अजमेर में जनसभा का आयोजन होगा. सभा में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल बनाया गया है. राठौड़ ने दावा किया है कि जनसभा में लक्ष्य से अधिक लोग पहुंचेंगे. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में जनसभा की शानदार तैयारी की गई है. राठौड़ ने बताया कि जनसभा में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान से केंद्रीय मंत्री, समेत संगठन के बड़े पदाधिकारी, 8 लोकसभा क्षेत्र के सांसद मौजूद रहेंगे. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राठौड़ ने कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा स्थल का जायजा लिया.

Last Updated : May 30, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details