केकड़ी (अजमेर). देश में चल रहे कोरोना काल में शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. उनके इस योगदान के लिए राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. गुरुवार को उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ उपखंड के प्रशासनिक कर्मचारियों का भी स्वागत किया गया.
इस दौरान शिक्षक संगठन की और से उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़, रामलाल जांगीड़, प्रधानाचार्य मुकेश जैन, डाॅ. नरेन्द्र चैहान का स्वागत किया गया है. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित और ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को मास्क वितरित कर उनका सम्मान किया.
राजस्थान शिक्षक संघ ने शिक्षकों को किया सम्मानित पढ़ेंःकोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा
प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि, कोरोना ड्युटी के दौरान शिक्षक होम आइसोलेट, नाकों सहित चिकित्सा विभाग की टीम के साथ भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम कर रहे हैं. शिक्षक अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता को बचाने के लिए कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं.
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली, जिला अध्यक्ष रामधन जाट, प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत वैष्णव, उपसभाध्यक्ष कैलाश गौड़, रोडू बैरवा, गोपाल वैष्णव,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश ड़साणिया, ब्लॉक मंत्री गणेश पारीक, गणराज आर्य, रामनिवास कोली, कैलाश झरोटिया, हंसराज झरोटिया, धर्मराज मीणा, कल्लू राम मीणा, भगवान सिंह, सनाली सिंहल, प्रेमलता चैहान, राधा साहू, अनिता मीना, गोपाल गुर्जर, बनवारी वैष्णव, नंद किशोर शर्मा, धर्मराज मीणा, आशाराम मीणा, पवन शर्मा, अनुज शर्मा और हंसराज जैन उपस्थित रहे.