अजमेर. जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चैस चैम्पियनशिप 2023 रविवार देर शाम संपन्न हुई. प्रतियोगिता में रेपिड चेस में श्रीगंगानगर के अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस में उदयपुर के ध्रुव दक राजस्थान चैंपियन बने. प्रतियोगिता में 4 खिलाड़ियों का आगामी 25 और 26 फरवरी को जम्मू में होने वाली नेशनल चेस टूर्नामेंट कैरियर सिलेक्शन हुआ है. प्रतियोगिता में चैंपियन रहे खिलाड़ियों का जिला शतरंज संघ की ओर से 11-11 हजार राशि देकर सम्मानित किया.
अजमेर में माकड़वाली रोड स्थित सद्गुरु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राजस्थान स्टेट रेपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि राजस्थान के 20 जिलों से 235 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 4 वर्ष की आयु से लेकर 83 वर्ष के खिलाड़ियों ने शतरंज की चालें चली. काजमी ने बताया कि रेपिड चैस प्रतियोगिता में 133 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 50 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेटेड थे. वही ब्लिट्ज प्रतियोगिता में 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 45 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर थे. रेपिड और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में 8-8 राउंड खेले गए.
पढ़ें:Maru Mahotsav 2023: घुड़दौड़ प्रतियोगिता लहराया स्वरूप केवलिया का परचम, लीलू दूसरे स्थान पर
प्रतियोगिता के यह रहे विजेता: आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि रैपिड चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीगंगानगर के अमन बालाना रहे. द्वितीय स्थान पर जयपुर के आशीष चौधरी और तीसरे स्थान पर जयपुर के विक्रमादित्य मखीजा रहे. ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर ध्रुव दक रहे. जबकि, द्वितीय स्थान पर विक्रमादित्य मखीजा और तृतीय स्थान पर उदयपुर के चंद्रजीत सिंह राजावत रहे. रैपिड चेस प्रतियोगिता के चैम्पियन अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में ध्रुव दक राजस्थान चेस चैंपियन बने हैं.