अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की स्पेशल यूनिट ने नसीराबाद रोड पर माखुपुरा स्थित राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के डिपो मैनेजर दीपक खत्री को एसीबी कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर बुधवार को पेश किया. यहां से आरोपी दीपक खत्री को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. एसीबी ने मंगलवार को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी डिपो मैनेजर दीपक खत्री को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इस प्रकरण में आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. एसीबी सूत्र की मानें तो डिपो मैनेजर दीपक खत्री के घर, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली गई थी. इसमें एसीबी को उसके आवास से नगदी और चल अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. हालांकि एसीबी ने नगदी और चल अचल संपत्ति के बारे में ब्यौरे को सार्वजनिक नहीं किया है. संभवत एसीबी कल गुरुवार को इसका खुलासा करेगी.