अजमेर.अयोध्या में श्री राम भक्तों के लिए भोजन प्रसादी में अजमेर में बनने वाली रोटियां बनाने की चपाती मेकिंग मशीनों से ही रोटियां बनेंगी. अजमेर से ऐसी आठ मशीनें अयोध्या भेजी जा रही है. सोमवार को एक रोटियां सेंकने वाली एक मशीन अयोध्या भेजी गई है, जबकि बाकी सात मशीनें तैयार की जा रही हैं. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अयोध्या भेजी जाने वाली मशीन की विधिवत पूजा-अर्चना कर मशीन को रवाना किया गया. बता दें की एक मशीन 1 घंटे में 1200 रोटियां सेंकती हैं.
अजमेर में बनी मशीन: अयोध्या में भक्तों की भोजन प्रसादी में बनने वाली रोटियां अजमेर की रोटियां बनाने वाली मशीन में सेकेंगी. अजमेर के लोहागल स्थित सर्वेश्वर टूल्स में निर्मित एक मशीन को सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना किया गया.विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मशीन की विधिवत्त पूजा अर्चना कर अजमेर में निर्मित इस मशीन को रवाना किया. देवनानी ने मशीन के बारे में जानकारी ली. देवनानी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए भी सौभाग्य है कि अयोध्या में सीता रसोई में भोजन प्रसादी में रोटियां बनाने के लिए अजमेर में निर्मित मशीन काम आएगी. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में अयोध्या में भक्त आएंगे, ऐसे में इस मशीन के माध्यम से भोजन प्रसादी में रोटी जल्द सेंकने में मददगार साबित होंगी. कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.