राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में बनी मशीन से अयोध्या में बनेंगी रोटियां, एक मशीन 1 घंटे में बनती है 12 सौ रोटियां - राजस्थान की रोटियां

अयोध्या में नवनिर्मित रामलाल के मंदिर में अजमेर की एक फैक्ट्री में बनी चपाती मेकर मशीनों से वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोटियां बनेगी. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर चपाती मेकिंग मशीन को रवाना किया.

अजमेर में बनी मशीन से अयोध्या में बनेंगी रोटियां
अजमेर में बनी मशीन से अयोध्या में बनेंगी रोटियां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 6:20 PM IST

अजमेर में बनी मशीन

अजमेर.अयोध्या में श्री राम भक्तों के लिए भोजन प्रसादी में अजमेर में बनने वाली रोटियां बनाने की चपाती मेकिंग मशीनों से ही रोटियां बनेंगी. अजमेर से ऐसी आठ मशीनें अयोध्या भेजी जा रही है. सोमवार को एक रोटियां सेंकने वाली एक मशीन अयोध्या भेजी गई है, जबकि बाकी सात मशीनें तैयार की जा रही हैं. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अयोध्या भेजी जाने वाली मशीन की विधिवत पूजा-अर्चना कर मशीन को रवाना किया गया. बता दें की एक मशीन 1 घंटे में 1200 रोटियां सेंकती हैं.

अजमेर में बनी मशीन: अयोध्या में भक्तों की भोजन प्रसादी में बनने वाली रोटियां अजमेर की रोटियां बनाने वाली मशीन में सेकेंगी. अजमेर के लोहागल स्थित सर्वेश्वर टूल्स में निर्मित एक मशीन को सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना किया गया.विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मशीन की विधिवत्त पूजा अर्चना कर अजमेर में निर्मित इस मशीन को रवाना किया. देवनानी ने मशीन के बारे में जानकारी ली. देवनानी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए भी सौभाग्य है कि अयोध्या में सीता रसोई में भोजन प्रसादी में रोटियां बनाने के लिए अजमेर में निर्मित मशीन काम आएगी. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में अयोध्या में भक्त आएंगे, ऐसे में इस मशीन के माध्यम से भोजन प्रसादी में रोटी जल्द सेंकने में मददगार साबित होंगी. कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: 45 दिन तक जलती रहेगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती, जानिए कितने किलोमीटर तक फैलेगी इसकी खुशबू

एक घंटे में 12 सौ रोटियां बनाएगी 1 मशीन:सर्वेश्वर टूल्स के एमडी मनीष शर्मा ने बताया कि अजमेर और हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि यहां निर्मित रोटियां सेंकने की मशीन अयोध्या जा रही है. उन्होंने बताया कि एक मशीन को रवाना कर दिया गया है जो मंगलवार को वृंदावन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या में चार भोजन शालाएं हैं, जहां भक्तों के लिए भोजन प्रसाद तैयार की जाएगी. सभी चारों भोजन शालाओं में अजमेर में निर्मित चपाती मेकर मशीन को भेजा जाएगा. सीता रसोई, रामधन रसोई में इस मशीन से रोटियां सेंकी जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि 14 जनवरी को भोजन शालाओं का उद्घाटन है इसके लिए एक मशीन भेजी जा रही है. दरअसल 15 जनवरी से अयोध्या में हवन शुरू हो जाएंगे. सर्वेश्वर टूल्स के एमडी मनीष शर्मा ने बताया कि एक मशीन 1 घंटे में 12 सौ रोटियां बनाती है. उन्होंने बताया कि इसमें गैस की खपत काफी कम है. उन्होंने बताया कि एक मशीन के साथ एक लेबर की जरूरत होती है. मशीन से एक किलों आटे में 30 से 35 रोटियां तैयार होती है. उन्होंने बताया कि आटा गुथने और डो तैयार करने की मशीन भी साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details