अजमेर. राजस्थान पुलिस का एएसआई को रतलाम में ट्रेन से उतार कर रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है. कारण जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. ट्रेन में शराब के नशे में धुत होकर एएसआई ने यात्रियों के साथ गाली-गलौज की. नशे में पुलिसिया रौब दिखाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्रेन के टीटीई को भी गाली-गलौज कर डराया धमकाया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना रतलाम की रेलवे स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी में राजाराम यादव क्षेत्र में काफी चर्चित रहे है.
दरअसल, एएसआई ऑन रिकॉर्ड पुलिस लाइन 9 में तैनात है. वह 9 महीने से मौखिक आदेश से त्रिपोलिया गेट चौकी इंचार्ज का कार्य संभाल रहे है. बताया जा रहा है कि किसी प्रकरण में आरोपी को लेने के लिए एएसआई यादव मुंबई गए थे वापस लौटते वक्त एएसआई राजाराम यादव ने छक कर शराब पी ली. ट्रेन में भी वह शराब पी रहा था और जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था. सह यात्रियों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उन पर ही पिल पड़ा. सह यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई को सहयोग के लिए बुलाया तो नशे में धुत एएसआई राजाराम यादव उससे भी उलझ पड़ा. टीटी ने रतलाम में ट्रेन रुकते ही रेलवे पुलिस की मदद से नशे में धुत एएसआई राजाराम यादव को बाहर निकाला. इसके बावजूद भी वह रेलवे पुलिस कर्मियों से भी उलझता रहा.