अजमेर.हमेशा की तरह इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार के के दौरान देव दर्शन को प्राथमिकता में रखा. इसके साथ ही उन्होंने अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की नामांकन सभा में हिस्सा लिया.
नामांकन सभा के बाद वसुंधरा राजे ने सिंधी समाज के मंदिर, अजमेर दरगाह और पुष्कर के प्रसिद्ध ब्रह्मा देव मंदिर के साथ ही सांभर की शाकंभरी माता के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली के साथ ही भाजपा की जीत की कामना भी की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में वसुंधरा राजे ने साफ कर दिया कि इस बार के चुनाव में विकास के नाम पर ही लड़ा जाएगा.
वीडियोः ईटीवी भारत के साथ Exclusive बातचीत में वसुंधरा राजे हालांकि इस दौरान राजे के निशाने पर प्रदेश की गहलोत सरकार भी रही. राजे ने कहां की हमने अपनी सरकार के 5 साल के दौरान प्रदेशवासियों से जो कमिटमेंट किया उसे पूरा किया लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि प्रदेश सरकार खजाना खाली होने की बात कहती है और विकास कार्यों से पीछे हट जाती है.
राजे के अनुसार ना तो सड़क बनाने के लिए और ना ही स्कूल और अस्पताल सहित विकास के कार्यों के लिए प्रदेश सरकार पैसा खर्च कर रही है और बस हवाला दिया जा रहा है कि पैसों की कमी है. राजे के अनुसार इस बार का चुनाव धन बल और जनबल का चुनाव है लेकिन भाजपा जनबल और अपने विकास कार्यों के सहारे कमल का फूल खिलाएगी.