अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्वायत शासन विभाग के द्वितीय श्रेणी राजस्व अधिकारी एवं ग्रेड चतुर्थ अधिशासी अधिकारी एवं अभियंता सिविल पदों की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया गया है. 7 से 16 अप्रैल 2023 तक अभ्यार्थियों का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की जानी है. वहीं, सहायक अभियंता सिविल के पदों की परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित होगी. इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया जा रहा है. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यार्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पूर्व अनुसार ही रहेगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.