राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : अजमेर की इन दो सीटों पर फंसा सियासी पेंच, भाजपा और कांग्रेस दोनों कशमकश में - राजस्थान विधानसभा चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023, अजमेर जिले में अजमेर उत्तर सीट पर कांग्रेस तो मसूदा सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. यहां प्रत्याशियों के नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

Rajasthan Election 2023
अजमेर उत्तर व मसूदा सीट पर फंसा सियासी पेंच

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 7:28 AM IST

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां प्रमुख राजनीतिक दलों को उम्मीदवार घोषित करने के लिए काफी मंथन करना पड़ रहा है. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. वहीं, मसूदा क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है, जबकि 7 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन दो सीट पर सियासी पेंच फंसने के कारण उम्मीदवार की घोषणा में समय लग रहा है.

अजमेर उत्तर सीट में यह है पेंच : अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम को लेकर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रबल दावेदारी पेश की थी. इनके अलावा विगत चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता भी बड़े दावेदार है, लेकिन राजनीति कब किस ओर करवट लेती है, कोई नहीं जानता. यहां एक ओर चेहरा कांग्रेस के उम्मीदवार को तौर पर सामने आया है और वो हैं भाजपा से टिकट की दावेदारी कर चुकी साध्वी अनादि सरस्वती. गहलोत गुट साध्वी अनादि की पैरवी कर रहा है. गहलोत गुट का तर्क है कि अजमेर उत्तर से किसी संधि उम्मीदवार को मैदान में उतरना फायदेमंद होगा.

पढ़ें : Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस ने अजमेर दक्षिण से दिया साधारण कार्यकर्ता को टिकट, तो दो बार हारे प्रत्याशी समर्थक उतरे सड़कों पर

मसूदा में भाजपा का यह पेंच : जिले की मसूदा सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है, जबकि यहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मसूदा सीट पर भाजपा में कई दावेदार हैं. यहां भाजपा से निलंबित भंवर सिंह पलाड़ा व उनकी पत्नी पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा उनके बेटे शिवराज सिंह पलाड़ा के लिए भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं. इसी तरह परिवहन विभाग में अधिकारी की पत्नी रिंकू कंवर भी टिकट की दावेदार है. इनके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन शर्मा भी टिकट की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details