अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा ने की प्रेस वार्ता अजमेर. देश के गृहमंत्री अमित शाह कल शुक्रवार को अजमेर आ रहे हैं. विजयनगर और नसीराबाद में अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, अजमेर शहर में उनका रोड शो का कार्यक्रम है. शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने अमित शाह के अजमेर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने वैशाली नगर स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जीसीए कॉलेज के नजदीक से अमित शाह का रोड शो शुरू होगा. यहां से केसरगंज, पड़ाव, शिवाजी पार्क, क्लॉक टावर होते हुए मदार गेट से गांधी भवन पर ये रोड शो संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि इस पूरे मार्ग को भगवामय कर दिया जाएगा. गृहमंत्री शाह के अलावा राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता भी कल अजमेर आएंगे. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबल मिलेगा. निश्चित रूप से भाजपा विजय के पथ पर आगे बढ़ रही है.
उन्होंने आगे बताया कि अजमेर शहर की दोनों सीटों को फोकस करते हुए रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. शहर के सभी वार्डों से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और लोगों को जुटाया जाएगा. विभिन्न समाज के लोग रोड शो के दौरान अमित शाह का स्वागत करेंगे. रोड शो के रथ से ही वो जनता को संबोधित करेंगे.
पढ़ें :कांग्रेस की 'कर्जमाफी' पर वसुंधरा बोलीं- कुछ लोग आए और 1 से 10 तक गिनती सिखाकर चले गए
निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है : भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाकारा, निकम्मी और भ्रष्ट सरकार निश्चित रूप से विधानसभा से विदा होने जा रही है. कांग्रेस सरकार जब से आई है तब से प्रत्येक वर्ग शोषित पीड़ित रहा है. प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले काफी बढ़ गए हैं. हर रोज 18 रेप के मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार में मंत्री यह कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और यह सामान्य बात है.
सोनी ने कहा कि प्रदेश में 18 बार पेपर लीक की घटनाएं हुई है. इस कारण लाखों युवाओं के सपनों को आघात पहुंचा है. प्रदेश में किसान-बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इस कारण किसानों की जमीन नीलाम हुई और कई किसानों ने आत्महत्या भी कर ली. वहीं बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल रहा है. प्रदेश में दलितों पर अत्याचार पूरे 5 साल से होते रहें हैं. प्रदेश की जनता ने मानस बना लिया कि भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
पढ़ें :राजस्थान में भाजपा का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने बताया जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला
"प्रदेश में महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार के मामलों को सरकार रोक नहीं पा रही है. वो आम जन को ये 7 गारंटी क्या दे पाएंगे. इसका परिणाम भी कल देखने को मिला जब अशोक गहलोत ने अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सभा की, तब अधिकांश कुर्सियां खाली दिखी. गहलोत की सभा में जनता नहीं जुट रही. अजमेर की सभी सीटों पर भाजपा को जिताने का जनता ने मन बना लिया है." - रमेश सोनी, शहर भाजपा अध्यक्ष