टोडारायसिंह (केकड़ी).केकड़ी जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक सीनियर स्कूल में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक पिछले 6 माह से नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था. पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
5 घंटे के भीतर गिरफ्तार : जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि टोडारायसिंह थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने शनिवार शाम थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री का सरकारी स्कूल का एक लैब टेक्नीशियन पिछले 6 महीने से स्कूल परिसर में शारीरिक शोषण कर रहा था. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज करके थाना प्रभारी रोडू राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 5 घंटे भीतर आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया.