राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सबसे पहले इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका... जानें कैसी है तैयारी - अजमेर न्यूज

राजस्थान में कोरोना कहर के बीच सभी को वैक्सीन के आने का इंतजार है. प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. वैक्सीन सबसे पहले किसे लगेगी और किस तरीके से वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन होगा, इन सब बातों पर चर्चा होने लगी है.

rajasthan coronavirus update, covid-19 virus
कोरोना कहर के बीच सभी को वैक्सीन के आने का इंतजार है.

By

Published : Dec 2, 2020, 8:19 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में कोरोना कहर के बीच सभी को वैक्सीन के आने का इंतजार है. प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. वैक्सीन सबसे पहले किसे लगेगी और किस तरीके से वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन होगा, इन सब बातों पर चर्चा होने लगी है. बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर विश्राम मीणा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित कोविड-19 वैक्सीन की कमेटी बैठक में वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मेडिकल विभाग, पुलिस विभाग, बाड़मेर विधायक समेत अधिकारियों ने भाग लिया.

बाड़मेर में कोरोना को लेकर आयोजित बैठक.

कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हमने अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना का टीका सबसे पहले किसको लगाया जाएगा, साथ ही वैक्सीन को कहां रखा जाएगा और कैसे वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन किया जाएगा आदि की प्लांनिग की जा रही है, ताकि वैक्सीन आने पर उसे सही तरह से काम में लिया जा सके. बता दें कि वैक्सीन को लेकर पूरे देश में चर्चा है. मोदी सरकार से लेकर गहलोत सरकार तक ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

पहले चरण में किसे लगेगा टीका?

चित्तौड़गढ़. शहर में कोविड वैक्सीनेशन पर जिला टॉस्क फोर्स की बैठक जिला कलकटर केके शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें वैक्सीन टीकाकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने भारत सरकार व राजस्थान सरकार की तैयारी के अनुसार आगामी कुछ माह में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता होने पर उसका समुचित स्टोरेज करने व प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने, कोविड हॉस्पीटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना को लेकर आयोजित बैठक.

यह भी पढ़ें:फीस मामले को लेकर बोले डोटासरा... कहा- राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए लाभांवितों की लाइन लिस्ट तैयार करने. कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए निजी हॉस्पीटल से नर्सिंग स्टॉफ को ट्रेनिंग देने, जिला परिवहन अधिकारी को वैक्सीन के परिवहन के लिए आवश्यक वाहनों का सूचीकरण करने समेत कई बातों पर चर्चा की गई. बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरिश उपाध्याय ने बताया कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने पर जिला स्तर पर जिला वैक्सीन स्टोर पर व फिल्ड में 65 कोल्ड चेन पाईंट पर वैक्सीन का स्टोरेज किया जाएगा.

प्रथम चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. द्वितीय चरण में प्रशासनिक विभाग, पुलिस विभाग, स्वायत शासन विभाग, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. तीसरे चरण में 50 वर्ष से उपर आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. चौथे चरण में 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के गंभीर ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेना चाहिए: परिवहन मंत्री खाचरियावास

सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद

अजमेर में कोरोना को लेकर आयोजित बैठक.

अजमेर. कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में आगामी दिनों में संभावित वैक्सीन आने पर टीकाकरण की तैयारियों पर चर्चा की गई. पहले चरण में हाईरिस्क जोन में माने जाने वाले हैल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में वैक्सीन आने पर स्टोरेज, फ्रीज, ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि स्टोरेज के स्थान, सही तापमान वाले डीप फ्रीज और ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त वाहनों का चयन करके रखें। जैसे ही वैक्सीन आए, यह सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details