अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आरबीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम, प्रवेश परीक्षा और व्यावसायिक परीक्षा परिणाम 2 जून दोपहर 1 बजे घोषित करेगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर में शिक्षा परिसर के प्रशासनिक भवन में आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम दिनांक 2023 घोषित करेंगे. आरबीएसई 10 वीं के परिणाम की तारीख की घोषणा करते हुए, बीडी कल्ला ने ट्वीट किया और लिखा- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 1 बजे शिक्षा परिसर में जारी किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं.
16 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी परीक्षा : दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 2 जून को परीक्षा परिणाम जारी होगा. बता दें कि आरबीएसई की सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी.
परिणाम तय करेगा भविष्य की दिशा : दसवीं का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. परिणाम के अंक विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. मसलन विद्यार्थी 11वीं कक्षा में अंकों के आधार पर ही विषय चुनेंगे. ताकि 11वीं के बाद 12 वी बोर्ड की परीक्षा भी उस विषय की दे पाए. यही वजह है कि 10वीं का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी मायने रखता है. यही वजह है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है.