अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत अजमेर जिले में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है. जिले में 1 बजे तक 38 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. विभिन्न आयु वर्ग के लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. खासकर महिलाओं और नए मतदाताओं में भी खासा जोश देखा जा रहा है. खास बात यह है कि राजनीतिक पार्टियों के समर्थक भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय होकर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करवाने का प्रयास कर रहे हैं. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है.
पहाड़गंज में दुल्हन ने डाला वोट : इस बीच मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी काफी तादात देखी जा रही है. घर का काम निपटाने के बाद महिलाएं मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगी हैं. शादी का सीजन होने के कारण लोग व्यस्त होने के बावजूद भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. अजमेर के पहाड़गंज स्थित राजकीय राजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में दुल्हन के वेश में अनुराधा वोट देने पहुंची. बातचीत में अनुराधा ने बताया कि "शादी में काफी व्यस्तता है, घर रिश्तेदारों से भरा हुआ है. कल मेरी शादी है, लेकिन वोट डालना भी हमारा कर्तव्य है. वोट डालने से हम अपनी सरकार और उम्मीदवार चुनने में भागीदारी निभा सकते हैं". शादी के व्यस्ततम कार्यक्रम को छोड़ वोट डालने मतदान केंद्र आई ममता बताती है कि घर में ननद की शादी है, लेकिन वोट भी जरूरी है. वोट देंगे तभी तो अच्छा उम्मीदवार चुनकर आएगा जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा.
पढ़ें :अजमेर में किन्नर समाज ने किया मतदान, प्रदेशवासियों से की वोटिंग की अपील
अजमेर में बनाए गए कई महिला बूथ : अजमेर में युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर नए मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का अनुभव मिल रहा है. नए मतदाता भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे. पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाता भी पीछे नहीं रही हैं. महिलाओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता के तहत कई महिला बूथ भी बनाए गए हैं, जहां मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिए कार्मिक भी महिलाएं ही हैं. मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए कई मॉडल बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जहां बूथ केंद्रों की सजावट की गई है. बाकायदा ऐसे बूथ पर मतदाताओं के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है. जाहिर है आज का दिन मतदाताओं का है.