राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: सुखजिंदर सिंह रंधावा की अजमेर में धार्मिक यात्रा, कहा-कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची अगले 2-3 दिन में संभव - राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा गुरुवार को धार्मिक यात्रा पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची अगले 2-3 दिन में आ सकती है.

Sukhjinder Singh Randhawa in Ajmer
सुखजिंदर सिंह रंधावा की अजमेर में

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 11:13 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर क्या बोले रंधावा...

अजमेर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अजमेर में आज अपने धार्मिक दौरे पर थे. खास बात यह रही कि रंधावा ने अपने दौरे के बारे में किसी भी स्थानीय नेता और पार्टी के पदाधिकारी को सूचना नहीं दी. रंधावा ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. इसके बाद पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पहुंच कर दर्शन किए. अपने धार्मिक दौरे के दौरान रंधावा राजनीतिक सवालों से भी बचते हुए नजर आए.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची को लेकर मंत्रणा जारी है. कांग्रेस उम्मीदवारों की प्रथम सूची दो-तीन दिन में जारी कर सकती है. प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को उम्मीदवारों की सूची का बेसब्री से इंतजार है. यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं की नजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और पीएससी पर टिकी हुई है. जाहिर है इस वक्त यहां से मिलने वाला हर संकेत टिकट के दावेदारों के लिए मायने रखता है.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर आज दिल्ली में मंथन, कोर ग्रुप के बाद हो सकती है CEC की बैठक

रंधावा का अचानक बिना सूचना दिए अजमेर आना कांग्रेसियों के लिए हैरान कर देने वाला था. रंधावा ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मखमली चादर और अकीकत के फूल पेश कर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के लिए भी दुआ की. रंधावा के साथ उनके परिचित भी मौजूद रहे. दरगाह में बातचीत के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में धर्मनिरपेक्षता है. पार्टी में हर जाति-धर्म समाज के लोगों शामिल हैं. दरगाह में भी सभी धर्म के लोग जियारत के लिए आते हैं और उनकी मुरादे यहां पूरी होती है. मैंने भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने की दुआ मांगी है. मैं पहले प्रभारी बनकर दरगाह आया था. आज बिना किसी को सूचना दिए श्रद्धालु बनकर आया हूं.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में, पहली सूची पर लगेगी मुहर !

रंधावा ने कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 2-3 दिन के भीतर आने की बात कही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है. यदि है, तो बताए मैं ठीक कर दूंगा. कांग्रेस में सब एक जुट हैं. बगावत बीजेपी में काफी है. कांग्रेस विरोधी सुर बंद हो चुका है. गहलोत-पायलट का कोई बयान आना बंद हो गया है. वह कांग्रेसी और कांग्रेस के पक्ष में बात करते हैं. पुष्कर में रंधावा ने कहा कि जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. पुष्कर में गुरु गोविंद सिंह भी आए थे. उनका हुक्मनामा भी यहां पर है. यहां आने का मकसद धार्मिक यात्रा थी.

Last Updated : Oct 19, 2023, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details