पुष्कर पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा अजमेर.राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को पुष्कर दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की बहुत ही गहराई से राजस्थान पर नजर है. जीताऊ उम्मीदवारों के सर्वे के आधार पर सूझबूझ के साथ ही पार्टी टिकट वितरण करने जा रही है. जो भी राज्य में कड़ी टक्कर की बात कहता नजर आ रहा है, वो टिकट वितरण के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहता नजर आएगा. वे यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता नाथुराम मिर्धा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.
चारों प्रदेशों में कांग्रेस की है लहर : दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजस्थान ही नहीं तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की लहर बनी हुई है. राजस्थान में विगत 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है. जनता के हित में फैसले लिए गए हैं, और लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता के साथ सभी नेता खड़े हैं, जबकि बीजेपी में टिकट वितरण के बाद जो मुखालफत हो रही है, इससे साफ है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट बोले- पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वालों के भी मैंने नहीं रोके टिकट
पार्टी सही समय पर जारी करेगी टिकट : टिकट वितरण में हो रही देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दो स्क्रीनिंग कमेटी और एक सीइसी की बैठक हो चुकी है, जल्द ही उम्मीदवारों की सूचियां जारी कर दी जाएंगी. इन बैठकों में टिकट वितरण से जुड़े हुए फैसले बहुत हद तक लिए जा चुके हैं. राजस्थान की अधिकांश सीटों का फैसला आलाकमान ले चुका है, लेकिन सही समय पर रणनीति के अनुसार उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. शेष टिकट के लिए 23 और 24 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की राजस्थान पर गहरी नजर है. बहुत ही सूझबूझ के साथ सर्वे और जिताऊ उम्मीदवार के आधार पर टिकटों का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग टक्कर बता रहे है, वें भी टिकट की घोषणा के बाद कहेंगे कि राजस्थान में सरकार रिपीट हो रही है.
पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत! सूरसागर में भी बदलेंगे समीकरण
जाटों को साधने की कोशिश :दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में नाथूराम मिर्धा का ऊंचा कद था. उत्तर भारत में बाबा नाथूराम मिर्धा को सम्मान के साथ जाना जाता है. किसानों के लिए नाथूराम मिर्धा ने बहुत संघर्ष किया है. उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि मिर्धा पीसीसी के अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा वो केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. नाथुराम मिर्धा की जयंती के उपलक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला है. पार्टी किसानों के हित में हमेशा खड़ी थी और रहेगी. बता दें कि नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर समेत कई जाट बाहुल्य क्षेत्र में आज भी नाथूराम मिर्धा को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में नाथूराम मिर्धा की जयंती पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का पुष्कर में आना राजनीतिक तौर पर जाट समाज को साधने की कवायद माना जा रहा है.