अजमेर. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने साधारण कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है. इसको कार्यकर्ताओं के प्रति पार्टी का सम्मान के रूप में देख रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से द्रौपदी कोली को मैदान में उतारा है. लेकिन साधारण कार्यकर्ता को टिकट देना उद्योगपति हेमंत भाटी और उनके समर्थकों को रास नहीं आ रहा है. इसके चलते भाटी समर्थकों ने विरोध जताया है.
दरअसल, हेमंत भाटी यंहा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और भाजपा से शिकस्त खा चुके हैं. हार के बावजूद भी तीसरी बार भाटी टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. उनका टिकट कट जाने से उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए. चौथी लिस्ट जारी होने के बाद से ही उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. भाटी समर्थक चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान अजमेर दक्षिण सीट पर घोषित उम्मीदवार के नाम पर पुनर्विचार कर हेमंत भाटी को टिकट दे. भाटी समर्थकों ने जीसीए चौराहे पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि भाटी को टिकट नहीं दिया, तो वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगे.
पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन
भाटी के करीबी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बहरवाल ने कहा कि कांग्रेस से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. हमारा विरोध उम्मीदवार से है. कांग्रेस ने क्षेत्र से द्रौपदी कोली को उम्मीदवार बनाया है. वह नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता भी हैं. द्रौपदी कोली को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने पर भी उनका विरोध हुआ था और अब भी क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारी उनके टिकट का विरोध कर रहे हैं.