राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने पर अजमेर में प्रदर्शन, पदाधिकारी बोले- टिकट मिला तो करेंगे असहयोग - Rajasthan Hindi News

राजस्थान कांग्रेस में साध्वी अनादि की एंट्री चर्चा का विषय बन गई है. साध्वी अनादि के कांग्रेस ज्वाइन करने से कार्यकर्ताओं में खासा नाराजगी है.चर्चा है कि साध्वी अनादि को कांग्रेस अजमेर उत्तर से उम्मीदवार बना रही है.इसके साथ ही अजमेर में कांग्रेस का एक खेमा विरोध में सड़कों पर उतर आया है.

Rajasthan assembly Election 2023
साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने से नाराज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:19 PM IST

साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने पर अजमेर में प्रदर्शन.

अजमेर.साध्वी अनादि सरस्वती के गुरुवार को जयपुर में कांग्रेस का हाथ थामते ही पार्टी के भीतर खलबली मच गई है. साध्वी अनादि सरस्वती के कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ ही अजमेर उत्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर मुखर हो गए. बाकायदा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के पदाधिकारी ने बैठक करके साध्वी अनादि को पार्टी में शामिल करने पर नाराजगी जताई है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान को अनादि के टिकट देने पर पर खुलेआम विरोध करने और इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी है. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि साध्वी अनादि सरस्वती जाति विशेष को लेकर कई बार टिप्पणियां कर चुकी हैं. यह कांग्रेस की मूल विचारधारा के खिलाफ है. उनका आरोप है कि साध्वी अनादि अपने आप को सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ को आदर्श बताती रही हैं.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023: भाजपा ने तीसरी सूची की जारी, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है. अजमेर उत्तर से ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि साध्वी अनादि सरस्वती को कांग्रेस ज्वाइन करवाई है, लेकिन उन्हें अजमेर उत्तर का टिकट दिया जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्त्ता उन्हें सहयोग नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े चेहरे भी हैं जो जीत सकते हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं को गुमराह किया गया है. अग्रवाल ने कहा कि साध्वी अनादि सरस्वती को कांग्रेस ज्वाइन करवाने से नाराज कांग्रेस के पदाधिकारी अपना इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि साध्वी अनादि का इस्तीफा लेकर रहेंगे.

पढ़ें:राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

साध्वी अनादि का विरोध:अजमेर में दरगाह क्षेत्र देहली गेट के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अजमेर उत्तर से टिकट के दावेदार महेंद्र सिंह रलावता ने विरोध प्रदर्शन कर साध्वी अनादि के कांग्रेस में आने पर आपत्ति जताई है. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू कुरेशी ने बताया कि साध्वी अनादि को टिकट मिलता है तो इससे अल्पसंख्यकों में नाराजगी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी ने मीटिंग करके यह निर्णय ले लिया है कि साध्वी अनादि सरस्वती को टिकट दिया जाता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे सहयोग नहीं करेंगे.

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details