अजमेर.जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदारों की सूची पीएससी होकर आलाकमान तक पहुंच गई है. लेकिन कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोलना अभी भी जारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से ऑब्जर्वर सीमा जोशी ने पुष्कर के बाद अजमेर उत्तर के दावेदारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी और सीएम अशोक गहलोत फिर शपथ लेंगे.
पुष्कर से शुरू हुआ पहली बार के मतदाता से संपर्क अभियान: बातचीत में जोशी ने बताया कि पुष्कर में एनएसयूआई ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूरे राजस्थान में पहली बार के मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कवायद की जा रही है. ताकि कांग्रेस उम्मीदवारों को इसका फायदा मिल सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लिस्ट बनने और जारी होने में फर्क है. इसलिए होमवर्क हमेशा परिणाम आने तक चलना चाहिए. कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेना आवश्यक है. कार्यकर्ताओं की जरूरत और उनकी मंशा क्या है, इस पर आलाकमान जरूर विचार करता है.