राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान में फिर से बनेगी कांग्रेस सरकार, गहलोत होंगे सीएम: कांग्रेस ऑब्जर्वर - पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ऑब्जर्वर सीमा जोशी का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. अशोक गहलोत एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे.

Congress observer Seem Joshi on assembly election
कांग्रेस ऑब्जर्वर सीमा जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 11:16 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर क्या बोलीं कांग्रेस ऑब्जर्वर

अजमेर.जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदारों की सूची पीएससी होकर आलाकमान तक पहुंच गई है. लेकिन कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोलना अभी भी जारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से ऑब्जर्वर सीमा जोशी ने पुष्कर के बाद अजमेर उत्तर के दावेदारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी और सीएम अशोक गहलोत फिर शपथ लेंगे.

पुष्कर से शुरू हुआ पहली बार के मतदाता से संपर्क अभियान: बातचीत में जोशी ने बताया कि पुष्कर में एनएसयूआई ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूरे राजस्थान में पहली बार के मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कवायद की जा रही है. ताकि कांग्रेस उम्मीदवारों को इसका फायदा मिल सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लिस्ट बनने और जारी होने में फर्क है. इसलिए होमवर्क हमेशा परिणाम आने तक चलना चाहिए. कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेना आवश्यक है. कार्यकर्ताओं की जरूरत और उनकी मंशा क्या है, इस पर आलाकमान जरूर विचार करता है.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : टिकट वितरण पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- गुट नहीं पार्टी को चाहिए जिताऊ उम्मीदवार, जीतेंगे तभी तो बनेगी सरकार

कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुष्कर और अजमेर उत्तर में कोई गुटबाजी नहीं है. केवल दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं, जो उनका हक भी है. जोशी ने कहा कि नवरात्रों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी. कांग्रेस ऑब्जर्वर के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और अजमेर प्रभारी मुकुल गोयल और रूबी खान साथ में मौजूद रहे. तीनों ही नेताओं ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया.

Last Updated : Oct 14, 2023, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details