फफक-फफक कर क्यों रोई कांग्रेस प्रत्याशी अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में कांग्रेस की प्रत्याशी नसीम अख्तर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नसीम अख्तर का आरोप है कि बिना नंबर के बजरी के ट्रेलर से उनके और कार्यकर्त्ताओ के वाहनों को टक्कर मारकर कुचलने की साजिश की गई. वहीं, सुरेश सिंह रावत ने नसीम अख्तर के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा वे सहानुभूति बटोरने के लिए कर रही हैं.
नसीम अख्तर ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी उन्हें बदनाम करने के लिए झूठ पर्चे बटवा रहे हैं. टक्कर के मामले में शिकायत पुलिस को की गई है. वहीं झूठे पर्चे बांटने के मामले में भी चुनाव आयोग को शिकायत की जाएगी. बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान नसीम अख्तर ने कहा कि पुष्कराज और पुष्कर ग्रामीण क्षेत्र में मैंने हमेशा सेवा करने की कोशिश की है. फिर चाहे मैं पद पर रही अथवा नहीं. मैं हमेशा 36 कौम के लोगों को साथ लेकर चलने और उनका सम्मान करने में अपना विश्वास प्रकट किया है.
पढ़ें:Jaipur Zila Parishad meeting: साधारण सभा की बैठक में हंगामा, आरोपों के बाद रो पड़ी बीडीओ, कहा- प्रधान पति करते हैं प्रताड़ित
फफक-फफक कर रो पड़ीं नसीम:नसीम अख्तर प्रेस वार्ता में फफक-फफक कर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष है. मुझ महिला पर रावत ने हमला करवाया. मैं पार्टी और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हूं. रावत कभी मेरे खिलाफ पर्चे बटवाते हैं, तो कभी पाकिस्तान में हो रही गौ हत्या के वीडियो सोशल मीडिया पर डलवाकर मुझे बदनाम करते हैं. विगत चुनाव में रावत ने नाचती हुई लड़कियों की वीडियो को एडिट कर मेरी तस्वीर लगा दी. जनता कभी इनकी करतूत को सहन नहीं करेगी. भगवान इनको माफ नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि मैं खुद पुष्कर अरण्य क्षेत्र में जन्मी हूं. पुष्कर राज की सेवा में अंतिम सांस तक करती रहूंगी. 10 वर्षों से मैं विधायक नही हूं. उसके बावजूद भी पुष्कर क्षेत्र की गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाती हूं और लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती हूं. नसीम अख्तर ने कहा कि मौजूदा विधायक सुरेश सिंह रावत जनता के बीच में नहीं रहे और ना ही किसी के सुख-दुख में शामिल होते हैं.
पढ़ें:निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती
रावत ने पुष्कर में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं करवाए. रावत की जनता में दाल नहीं गल रही है. वह अब जाति-धर्म की भावनाएं भड़काकर भाई को भाई से लड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विगत चुनाव में भी सुरेश सिंह रावत ने अपने लोगों से मेरे वाहनों के कांच तुड़वाए थे. मैंने किसी को नहीं बताया. पिछले चुनाव में भी मेरे खिलाफ गांव में पर्चे बांटे गए. विधानसभा चुनाव में हमने सुरेश सिंह रावत के खिलाफ शिकायत की थी. उस मामले में हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है. रावत फिर अपनी करतूत पर उतर आए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात को बजरी के बिना नंबर के डंपर से सात-आठ गाड़ियों को टक्कर मार दी गई. पुष्कर राज की मेहरबानी से हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. मेरा सीधा आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि मुझ पर और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला है. कुछ देर पहले हम लोग गाड़ियों से नहीं उतरने, तो बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.
पढ़ें:आदूराम का वीडियो वायरल, बोले- "3000 वोट हो तो 3500 वोट करा देना", रिटर्निंग अधिकारी ने दिया नोटिस
पर्चे बांट किया जा रहा बदनाम: नसीम अख्तर ने कहा कि गांव-ढाणियों में सुरेश सिंह रावत फिर से पर्ची बंटवा रहे हैं. इसमें भी बस नहीं चले, तो सामने वाले प्रत्याशी पर जानलेवा हमला करवाओ. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी निर्वाचन आयोग को शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा के लिए मैं हमेशा से तत्पर रही हूं. मेरा जन्मदिन भी गौशाला में जाकर मानती हूं.
भाजपा प्रत्याशी ने आरोपों को बताया निराधार:वहीं, सुरेश सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपी निराधार हैं. वे झूठी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं. उन पर जिसने हमला करवाया, उसकी जांच होनी चाहिए. गांव में किस तरह के पर्चे बंट रहे हैं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
नसीम अख्तर ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की मांग बीजेपी के लोग करते हैं. मैं खुद ओबीसी वर्ग से आती हूं. मैं खुद आरक्षण को खत्म करने की बात क्यों करूंगी. उन्होंने कहा कि नसीम अख्तर ऐसे हाथकंडो से डरने वाली नहीं हूं. रावत मुझे बदनाम करने के लिए कह रहे हैं कि यह ब्रह्मा मंदिर तोड़कर मज्जिद बना देगी. पुष्कर राज में आदि अनादि समय से ब्रह्माजी स्थापित हैं और यहां हमेशा ब्रह्माजी ही स्थापित रहेंगे.