बीजेपी प्रत्याशियों ने भरे नामांकन अजमेर. जिले की 8 में से 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किए. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई. अजमेर में शुक्रवार को 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इनमें अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, किशनगढ़ और केकड़ी विधानसभा सीट है. यहां भाजपा उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर माहौल बनाया. उसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया. अजमेर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अनीता भदेल बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पंहुची.
भदेल को पांचवी बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. भदेल ने महिला, दलित अत्याचार, पेपर लीक प्रकरण, समेत कई राज्य स्तरीय मुद्दों का जिक्र किया. वहीं स्थानीय दो आरओबी के अधूरे काम के अलावा पेयजल, सड़कों के निर्माण के मुद्दे गिनाए. भदेल ने कहा कि चुनाव भी युद्ध है. इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में उतारने वाला कोई भी उम्मीदवार कमजोर नहीं है.
पढ़ें:अंता से प्रमोद जैन भाया तो किशनगंज सीट से ललित मीणा ने दाखिल किया नामांकन
इधर अजमेर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार वासुदेव देवनानी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा ने देवनानी को पांचवीं बार उम्मीदवार बनाया है. देवनानी अपने समर्थकों को लेकर अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करवा दिया. देवनानी ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी आहत हुए हैं. पेपर प्रक्रिया को और भी सुधार किया जाएगा. बीसलपुर के फेज 3 का काम भी जल्द शुरू होगा.
पढ़ें:धौलपुर विधानसभा: भाजपा के शिवचरण कुशवाहा, बीएसपी के रितेश शर्मा और गिर्राज सिंह मलिंगा ने भरा नामांकन
केकड़ी और किशनगढ़ में गजेंद्र सिंह शेखावत रहे मौजूद: इसी प्रकार किशनगढ़ में भाजपा से उम्मीदवार अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने भी अपना नामांकन निर्वाचन कार्यालय में दाखिल करवा दिया है. इससे पहले भागीरथ चौधरी ने जनसभा आयोजित की. जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. इसी तरह केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने भी नामांकन दाखिल कर दिया.
पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के दानिश अबरार ने दाखिल किया नामांकन
सुरेंद्र सिंह शेखावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा: बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं. शेखावत ने अजमेर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शेखावत का कहना है कि अजमेर उत्तर में परिवर्तन के लिए पार्टी ने कहा था लेकिन लगातार एक ही व्यक्ति को पांचवीं बार उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि मतदाता भी नाराज हैं.
आचार संहिता की धज्जियां उड़ी: नामांकन के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ती नजर आईं. इनमें भाजपा की राजस्थान सहप्रभारी विजया रहाटकर भी शामिल हैं. दरअसल अजमेर दक्षिण से उम्मीदवार अनिता भदेल के नामांकन के दौरान विजया रहाटकर बीजेपी का पट्टा गले में लटकाए निर्वाचन विभाग में पंहुच गई. जहां भदेल और रहाटकर ने बीजेपी का पट्टा पहन रखा था. खास बात यह रही कि पारदर्शिता का दावा करने वाले निर्वाचन अधिकारी ने एक शब्द भी उन्हें नहीं कहा. विजया रहाटकर देवनानी के साथ निर्वाचन अधिकारी उत्तर क्षेत्र के कार्यालय में भी गई. वहां भी रहाटकर को बीजेपी का पट्टा पहने भीतर जाने से नहीं रोका गया.