अनिता भदेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना अजमेर.पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण से भाजपा की विधायक अनीता भदेल ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तुष्टिकरण नीति अपनाने का आरोप लगाया है. भदेल ने अजमेर में खानपुर क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस की सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उनकी आरोपों की तुष्टिकरण की नीति के तहत ही सामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं और इस घटना को अंजाम देकर सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने की कोशिश की गई है.
भदेल ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित करके कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. भदेल ने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार चरम पर है. सरकार ने किसान और बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है. भदेल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में तुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा दिया है. इसके कारण प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने की कई घटनाएं हुई हैं. उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड भी इसकी परिणीति है.
पढ़ें:जनता को कर्जे में डूबो रही गहलोत सरकार, 2023 तक हर व्यक्ति पर होगा 86 हजार का कर्जा: अनिता भदेल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण और सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इसका परिणाम प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. अजमेर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के उद्देश्य से सामाजिक तत्वों ने खानपुरा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा पर कालिख पोत दी. भदेल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार में असामाजिक तत्व बढ़े हैं. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से हनुमान प्रतिमा पर कालिख पोतने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : अजमेर में भाजपा ने पुराने चेहरों को दिया मौका, अब अपनों को मनाने की चुनौती
देवनानी और भदेल साथ-साथ करेंगे नामांकन दाखिल:पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर से भाजपा के उम्मीदवार वासुदेव देवनानी और भदेल अजमेर की सियासत में धुर विरोधी रहे हैं. लेकिन अब दोनों में मेल मिलाप बढ़ गया है. इतना ही नहीं चुनाव के लिए नामांकन भी एक साथ भरने की बात हो रही है. भदेल ने कहा कि 2 या 3 नवंबर को मुहूर्त देखकर अजमेर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार वासुदेव देवनानी और मैं नामांकन भरने एक साथ जाएंगे.