अजमेर. आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश में चुनाव को देखते हुए डोर टू डोर अभियान चलाकर 7 गारंटी देने वाले कार्ड वितरण करेगी. शुक्रवार को पार्टी इस कैंपेन को लॉन्च किया. यह अभियान 18 से 30 सितंबर तक चलेगा. पार्टी के अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष त्रिवेंद्रम कुमार पाठक ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में भी जनता को इसी तरह की 7 गारंटी दी थी.
पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में हुई सभा के दौरान राजस्थान की जनता को 7 महत्वपूर्ण गारंटी दी थी. दिल्ली और पंजाब में भी जनता को यह 7 गारंटी दी थी. दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह 7 गारंटी पर काम किया गया. पाठक ने बताया कि पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के निर्देश प्रदेश में डोर टू डोर कैंपेन चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह ही राजस्थान में भी हुए सर्वे में आम आदमी पार्टी को दरकिनार किया गया है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे. पाठक ने बताया कि 7 गारंटी कार्ड वितरण का अभियान हर विधानसभा में चलेगा. हर विधानसभा में 1 हजार गारंटी कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा गया है. अजमेर में आठों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्त्ता डोर 2 डोर 7 गारंटी का कार्ड वितरण करने के साथ ही जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता पार्टी की नई तैयार करने का काम करेंगे.