अजमेर.बोर्ड की वर्ष 2023 की सेकेंडरी परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू हो गई है. पहले दिन अंग्रेजी का पेपर है. टाइमिंग सुबह 8:30 बजे से 12:45 बजे तक की है. प्रदेश में 6 हजार 98 केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम का आयोजन हो रहा है. 9 मार्च से सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षा जारी है. किसी तरह की गड़बड़ी या नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं.
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट-बोर्ड विद्यार्थियों को पॉजिटिव सोच के साथ परीक्षा पत्र सॉल्व करने की सलाह प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए परीक्षार्थियों को मेहनत पर भरोसा कर आगे बढ़ने की नसीहत दी है. लिखा है- RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी.
बोर्ड ने सुरक्षा के किए इंतजाम:बोर्ड ने 300 से भी अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए है. फुटेज की मॉनिटरिंग बोर्ड कार्यालय से की जा रही है. बोर्ड ने 11 जिलों के परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील माना है लिहाजा इन जिलों के परीक्षा केंद्रों में बोर्ड वीडियोग्राफी भी करवा रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा आयोजन के दिन ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं विशेष वाहनों के जरिए बोर्ड कार्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
इन जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी:परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील, जोधपुर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, दोसा, जालोर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को सेफ से निकालने, केंद्र पर खोलने, वितरण और परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी हो रही है. अन्य जिलों में एक मास्टर उड़न दस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी है यह वीडियो शूटिंग दल प्रतिदिन अचानक किसी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अलमारी से Question Paper निकालने, उसे खोलने और वितरण करने की व्यवस्था का वीडियो शूट कराएगा. इतना ही नहीं केंद्र की परीक्षा व्यवस्था का भी फिल्मांकन किया जा रहा है.