अजमेर.बुधवार को अजमेर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. जिले में बारिश की बूंदों के बीच माहौल खुशनुमा हो गया है.
अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत - अजमेर न्यूज़
अजमेर में बुधवार को तेज बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. वहीं, अजमेर में भी लोग अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखे जाने से खुश नजर आए.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच अजमेर में लोग तेज धूम, गर्मी और उमस से परेशान थे. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के उत्साह के बीच बारिश ने बड़ी राहत दी है. हालाकि, बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर पानी भी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत भी महसूस हो रही है.
पढ़ें:HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी
वहीं, पूरे देश में हर जगह राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जश्न भी मनाया जा रहा है. अजमेर में भी लोग राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखे जाने से खुश नजर आए. साथ ही लोगों ने भगवान राम को धन्यवाद देते हुए बारिश का स्वागत किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मौसम में बदलाव होगा और लगातार कई इलाकों में बारिश होने से चारों ओर हरियाली नजर आ़एगी.