अजमेर.नव साल के मद्देनजर रेलवे पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग की गई. इस दौरान रेलवे थाना प्रभारी सुशीला बिश्नोई और दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के अवसर पर रेल में यात्रियों की विशेष भीड़ रहती है.
अजमेर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान ट्रेन में यात्रियों की विशेष भीड़ रहती है. जिसके चलते अपराधी मौके का फायदा उठा सकते हैं. यात्री इन दिनों अपने सामान का भली प्रकार ध्यान नहीं रख पाते. इसी के प्रति लोगों की जागरूकता के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें लोगों से सजगता के प्रति समझाइश की जा रही है. वहीं लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस गाइडलाइंस का भली-भांति अनुपालन करें और सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: सावधान ! Whatsapp पर बजने वाली यह घंटी आपके लिए हो सकती है खतरनाक, कहीं आप साइबर ठगों का अगला शिकार तो नहीं...
जीआरपी थाना प्रभारी सुशीला बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जीआरपी थाना पुलिस व आरपीएफ थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों के सामानों की पैकिंग के साथ-साथ कोरोना वायरस गाइडलाइन की पालना पूर्ण रुप से की जा रही है या नहीं इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया.
नए साल को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान
वहीं नए साल को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है, जहां बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है कि कहीं यात्रियों की कोई भीड़ में कोई अपराधी प्रवेश ना कर जाए इसको लेकर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से भी चेकिंग अभियान निरंतर नए साल तक जारी रहेगा.