राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः रेलवे कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर रेलवे के निजीकरण का जताया विरोध - रेलवे का निजीकरण

केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है. जिसके विरोध में जिसको लेकर रेलवे के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में ऑलइंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे कारखाने पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

ajmer news rajasthan news
अजमेर में रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 7:32 PM IST

अजमेर. ऑलइंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर एसोसिएशन से जुड़े रेलवे कर्मचारियों ने गुरुवार को रेलवे के निजीकरण खिलाफ रेलवे कारखाने पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

अजमेर में रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि, रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. जिसको लेकर रेलवे के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है. रेल का निजीकरण रेलवे कर्मचारियों के लिए घातक कदम है. जिसके बावजूद केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर तुली हुई है. निजीकरण के विरोध में गुरुवार को एसोसिएशन की तरफ से सभी कारखानों पर धारा 144 और कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध जताया गया.

ये भी पढ़ेंःSpecial: राष्ट्रपति भवन के वास्तुकार एडविन लुटियंस ने ही बनाया था अजमेर के तोपदड़ा स्कूल का भी नक्शा

उन्होंने कहा कि, बीएसएनएल और हवाई अड्डों का जिस तरह से निजीकरण किया जा रहा है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार रेलवे का भी निजीकरण कर रही है. निजी कंपनियों के हाथों में रेल को सौंपने से रेलवे कर्मचारियों और युवाओं को भारी नुकसान होगा. जिसके खिलाफ रेलवे कर्मचारी अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भी विरोध स्वरूप कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित करने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details