अजमेर. ऑलइंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर एसोसिएशन से जुड़े रेलवे कर्मचारियों ने गुरुवार को रेलवे के निजीकरण खिलाफ रेलवे कारखाने पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि, रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. जिसको लेकर रेलवे के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है. रेल का निजीकरण रेलवे कर्मचारियों के लिए घातक कदम है. जिसके बावजूद केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने पर तुली हुई है. निजीकरण के विरोध में गुरुवार को एसोसिएशन की तरफ से सभी कारखानों पर धारा 144 और कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध जताया गया.