किशनगढ़ (अजमेर). कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय प्रदेश दौरे के अंतिम दिन मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंचे. स्टेट प्लेन में कोंग्रेस नेता राहुल गांधी किशनगढ़ पहुंचे. राहुल गांधी के साथ विशेष विमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी पहुंचे. यहां मंत्री डॉ. रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, बीडी कल्ला, सचिन पायलट सहित आला नेताओं ने राहुल गांधी की अगवानी कर स्वागत किया.
राहुल गांधी को राजस्थानी साफा भी एयरपोर्ट पर पहनाया. कुछ देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकले. एयरपोर्ट से निकलते ही बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय नेताओं ने राहुल गांधी का माला पहनाकर अभिनंदन किया. यहां से राहुल गांधी का काफिला सीधे सिनोदिया मार्बल पहुंचा, जहां राहुल गांधी ने जन समूह को संबोधित किया. पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. मुख्यमंत्री गहलोत पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को हल भेट किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. यहां से पायलट सुरसुरा तेजाजी धाम पहुंचे और वहां तेजाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की.