अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर में 3 जनवरी को भव्य पगड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन संस्था इसकी तैयारी में जुट गया है. 2 हजार फीट लंबी विशाल पगड़ी पुष्कर सरोवर के वराह घाट से खोलनी शुरू की जाएगी, जो 52 घाटों से होते हुए वरहा घाट पर ही पूरी होगी. पगड़ी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जुटेंगे.
पुष्कर तीर्थ पुरोहित और वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अजमेर इकाई की ओर पुष्कर राज का भाव पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को भव्यता के साथ आयोजित होगा. संस्था से जुड़ी मातृशक्ति और श्रद्धालुओं की ओर से महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पंडित शर्मा ने बताया कि वराह घाट से पुष्कर तीर्थराज को पगड़ी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अर्पित की जाएगी. इस दौरान भगवान रघुनाथ मंदिर में नयनाभिराम प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही विभिन्न फलों का बंगला भी सजाया जाएगा. इस बीच शाम को वराह घाट पर महाआरती का भी आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर राज के पगड़ी महोत्सव का आनंद यहां देखने और सुनने से कई अधिक उस दृश्य और माहौल को महसूस करने में आता है. यह जगत पिता ब्रह्मा का तीर्थ सरोवर है.