राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेले के बाद पुष्कर सरोवर दूषित..पूजन व खाद्य सामग्री से फैली गंदगी... मछलियों की जान पर संकट - Rajasthan hindi news

मेले के बाद पुष्कर सरोवर दूषित (Pushkar lake polluted after fare) हो गया. बड़ी संख्या में यहां आए श्रद्धालुओं के पूजन के बाद सरोवर में फूल-मालाएं व पूजन साम्रग्री के साथ ही पक्षियों के खिलाने वाले अनाज भी पड़े रहते हैं. इससे सरोवर दूषित हो जाता है. सरोवर की सफाई न होने से मछलियों की भी जान पर बन आई है, लेकिन जिम्मेदार अफसर अब तक कोई कदम नहीं उठा रहे हैें.

मछलियों की जान पर संकट
मछलियों की जान पर संकट

By

Published : Nov 10, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:27 PM IST

अजमेर. तीर्थ गुरु पुष्कर में पवित्र सरोवर का जल अब दूषित (Pushkar lake polluted after fare) हो रहा है. मेले में बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु घाट पर पूजन करते हैं. इस कारण सरोवर में पूजन सामग्री के साथ ही चढ़ावा और अन्य खाद्य सामग्री भी सरोवर और तटों पर फैली रहती है. इस कारण सरोवर का जल काफी दूषित हो गया है. इससे सरोवर के जल में पल रही हजारों मछलियों के जीवन पर (fishes dying due to polluted water in lake) भी संकट खड़ा हो गया है. सरोवर में स्नान के बाद पशु पक्षियों को दान धर्म के नाम पर सामग्री घाटों पर ही छोड़कर लोग चले गए. घाटों पर रखे अनाज के सरोवर में बहने से जल भी दूषित हो रहा है. हालात ये हैं कि जल को दूषित होने से बचाने के लिए स्थानीय नगर पालिका और प्रशासन की ओर से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. जबकि सरोवर में कई मछलियां दम तोड़ चुकी हैं.

भगवान ब्रह्मा की नगरी पुष्कर हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ा तीर्थ है. हाल ही में यहां पुष्कर मेला संपन्न हुआ है. 8 दिन चले मेले में करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. घाटों पर पशु-पक्षियों को दाना खिलाने वाले भी रहते हैं. स्नान के बाद घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भी की औऱ घाट पर ही मिलने वाले मक्का, बाजरा, ज्वार, और चावल की खिल्ली खरीद कर खिलाई. इस कारण सरोवर भी दूषित हो गया है. कमोबेश हर बार मेले के बाद यही स्थिति बनती है. बावजूद इसके घाटों पर अनाज और खाद्य सामग्री बिकना बंद नहीं कराया जा रहा है. मेले के दौरान तो इनकी बिक्री और बढ़ गई है.

मेले के बाद पुष्कर सरोवर दूषित

पढ़ें.ब्रह्म चौदस पर देश के कोने-कोने से आए संतों ने सप्त ऋषि घाट पर किया शाही स्नान

52 घाटों पर बिखरे अनाज के दाने
एक अनुमान के मुताबिक आठ दिन में घाटों पर करीब 10 लाख रुपए का अनाज और खाद्य सामग्री बिकी है. सरोवर के 52 घाटों पर मक्का, ज्वार, बाजरा बिखरा पड़ा है. जबकि सरोवर के जल में पूजन सामग्री चढ़ते हुए साफ नजर आ रही है. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो सरोवर में पॉलिथीन भी डाल दी थी जिसकी सफाई भी फिलहाल नहीं की गई है. इससे सरोवर का जल दूषित हो रहा है, मगर जिम्मेदारों को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरोवर में लाखों मछलियां हैं. जल के दूषित होने से सरोवर में ऑक्सीजन की कमी होना स्वभाविक है. ऐसे में मछलियों के जीवन पर संकट की आशंका बनी हुई है. बावजूद इसके पुष्कर सरोवर के घाट और उसके पानी पर तैरती गंदगी को साफ करवाने में नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन रुचि नहीं दिखा रहा है. खास बात यह है कि मेले के दौरान भी आस्था की आड़ में हो रही इस घोर लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदारों ने कोशिश भी नहीं की. जबकि प्रशासन, नगर पालिका और स्थानीय लोगों की सरोवर को साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है.

मर रहीं मछलियां
तीर्थ यात्रियों की ओर से घाटों पर बिखेरे गए अनाज और सरोवर में डाली गई खाद्य एवं पूजा सामग्री से दूषित हुए जल में मछलियों भी दम तोड़ने लगी हैं. गंदगी की वजह से सरोवर के जल में ऑक्सीजन की अचानक कमी हो गई है जो मछलियों के लिए काल बन रही है.

पढ़ें.पुष्कर मेला 2022 का समापन : अधिकारियों ने थपथपाई एक दूसरे की पीठ, इन लोगों ने जताई नाराजगी...

घाटों पर 50 से अधिक अनाज बेचने वालों की दुकानें
पुष्कर के 52 घाटों में सबसे ज्यादा बिक्री पशु पक्षियों को खिलाने वाली सामग्री ज्वार बाजरा मक्का की होती है. पूजा-अर्चना करने के बाद पूजा सामग्री एवं प्रसाद को भी तीर्थयात्री सरोवर के जल में ही डाल देते हैं. यह सामग्री सरोवर के जल को दूषित करती हैं. पुष्कर सरोवर के घाटों पर 50 से अधिक अनाज विक्रेताओं की दुकानें हैं जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है. सरोवर के 52 घाटों पर खाद्य सामग्री बेचना प्रतिबंधित है. 25 वर्ष पहले नगर पालिका बोर्ड ने घाटों पर खाद्य सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसकी कभी पालना नहीं की गई. हर बार मेले के बाद सरोवर में गंदगी देखने को मिलती है. इससे धर्म परायण लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंचती है.

क्या कहते हैं तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय लोग
पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ के सदस्य वेद प्रकाश पाराशर का कहना है कि यहां रोजाना और पर्व पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के अनुपात को देखते हुए घाटों की सफाई नहीं कराई जाती है. सरोवर के घाटों पर आने वाली संख्या के अनुपात में सफाई की व्यवस्था इस बार नहीं की गई थी. जबकि नगर पालिका के पास पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हैं. पाराशर ने कहा कि मेले के बाद घाटों और सरोवर की सफाई की जानी चाहिए थी. जबकि मेले को बीते 2 दिन हो चुके हैं मगर नगर पालिका की ओर से सरोवर की सफाई नहीं कराई गई.

पढ़ें.सवा लाख दीपों से जगमागए पुष्कर सरोवर के 52 घाट, सीएम गहलोत हुए महाआरती में शामिल

उन्होंने कहा कि घाटों पर स्थानीय लोग अनाज बेचते हैं. वह तो गलत है ही लेकिन तीर्थयात्री भी अपने साथ अनाज लेकर आते हैं जो घाटों की सीढ़ियों और टिन शेड पर फेंकते हैं. यही अनाज तीर्थ यात्रियों के पैरों से सरोवर के जल तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यह सभी का दायित्व है कि पुष्कर सरोवर की स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि मछलियां मरने का सबसे बड़ा कारण है कि मेले के दौरान तीर्थयात्रियों का दीपदान करना. इनमें ज्यादातर तीर्थयात्रियों ने प्लास्टिक यहां अन्य माध्यमों से दीप जलाकर पानी में छोड़े हैं. दीपक में तेल और घी होता है वह सरोवर के जल में जाकर मिल जाता है.

इससे सरोवर के जल में परत बन जाती है जिससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जो मछलियों के लिए संकट उत्पन्न करती है. दीपक घाटों पर जलाने चाहिए ना कि जलाकर जल में प्रवाहित करने चाहिए. तीर्थ पुरोहित राहुल पाराशर ने बताया कि पुरोहितों ने जमकर अनाज खरीद कर पशु पक्षियों को दान करने के उद्देश्य से घाटों पर डेरा डाला है. इससे जल दूषित हो रहा है. नगर पालिका और प्रशासन को जल्द जालौर घाटों की सफाई करनी चाहिए. स्थानीय निवासी अशोक ने बताया कि दूषित जल मछलियों की मौत का कारण बन सकता है. इसे रोकने के लिए प्रशासन और नगर पालिका को तत्काल उचित कदम उठाने चाहिए.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details