राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर मेला 1 नवंबर से, सीएम गहलोत करेंगे ध्वजारोहण...इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

अजमेर के पुष्कर में 1 नवंबर से कार्तिक मेले का आयोजन (Pushkar Fair 2022 from Nov 1) होगा. इसका शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत करेंगे. ऐसा पहली बार है कि प्रदेश का कोई सीएम इस मेले में शिरकत करेगा. गहलोत मेले के शुभारंभ के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Pushkar Fair 2022 from Nov 1
पुष्कर मेला 1 नवंबर से, सीएम गहलोत करेंगे ध्वजारोहण, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

By

Published : Oct 28, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:31 PM IST

अजमेर.तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय कार्तिक मेले का आगाज 1 नवंबर से होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले दिन ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ (CM to inaugurate Pushkar Fair 2022) करेंगे. प्रशासन और पुलिस ने सीएम गहलोत के अजमेर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसा पहली बार होगा कि प्रदेश के सीएम पुष्कर कार्तिक मेले में शिरकत करेंगे.

व्यापक स्तर पर तैयारियां हुई शुरू:अजमेर कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम जाट ने हेलीपैड सहित उन सभी जगहों का जायजा लिया है, जहां पर सीएम 1 नवंबर को पुष्कर में निर्धारित कार्यक्रम के तहत जाएंगे. कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम के तहत पुष्कर में तैयारियों का जायजा लिया गया है. मेले को लेकर भी तैयारियां जारी हैं. तैयारियों को लेकर जहां भी कमी पेशी लगी है वहां संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पुष्कर मेला 1 नवंबर से, सीएम गहलोत करेंगे ध्वजारोहण

पढ़ें:Pushkar Fair 2022: मेले का 7 दिवसीय कार्यक्रम जारी, आकर्षण का केंद्र होंगे ये कार्यक्रम...

सीएम अशोक गहलोत का कार्यक्रम: पुष्कर एसडीएम सुखलाल पिंडेल ने बताया कि पुष्कर मेले का आगाज 1 से 8 नवंबर तक होगा. सीएम अशोक गहलोत का 1 नवंबर को आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है. अभी फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ करेंगे. यहां से वे विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने जाएंगे. इसके बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए एंट्री प्लाजा का विधिवत उद्घाटन करेंगे. ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन करने के उपरांत सीएम अशोक गहलोत पुष्कर सरोवर जाएंगे. जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों और आमजन की ओर से सवा लाख दीप दान का कार्यक्रम होगा. दीपदान के उपरांत सरोवर पर महाआरती में भी सीएम अशोक गहलोत शामिल रहेंगे.

पढ़ें:Pushkar Cattle Fair जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा- मेला में झूलों, सर्कस की अनुमति

राठौड़ का सियासी दाव: राजस्थान राज्य पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पुष्कर में काफी सक्रिय हैं. उनकी सक्रियता से स्पष्ट है कि उनका मानस पुष्कर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का है. यही वजह है कि राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेले के आगाज के कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को आने के लिए राजी कर लिया है. गहलोत के पुष्कर आने से पुष्कर क्षेत्र में जहां राठौड़ का राजनैतिक कद बढ़ जाएगा. वहीं राठौड़ की सक्रियता से अब तक बेचैन प्रतिद्वंदियों को जवाब देने में भी वह कामयाब होंगे.

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details