अजमेर. राजस्थान राज्य पर्यटन विकास चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत की पुष्कर यात्रा की तैयारी को लेकर आरटीडीसी में बैठक की. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी की प्रदेश में कई बार सरकार रही, लेकिन वह ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं करवा (Dharmendra Rathore targets BJP) पाई. गहलोत सरकार में ही ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार हो पाया. बीजेपी सिर्फ बातें करती है.
अजमेर में कांग्रेस पार्षदों और वरिष्ठ कांग्रेसियों की बैठक में राठौड़ ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य के समय जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था. वहीं दूसरी बार ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार गहलोत सरकार में हो रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर जीर्णोद्वार के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग और केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए.
पढ़ें:ध्वजारोहण कर सीएम करेंगे पुष्कर कार्तिक मेला का शुभारंभ, सीएम का कार्यक्रम हुआ जारी
राठौड़ ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की पुष्कर में धार्मिक यात्रा रहेगी. सीएम अशोक गहलोत के पुष्कर दौरे को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों की कमेटियां बनाई गई है. सबको जिम्मेदारियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि पुष्कर सरोवर के प्रत्येक घाट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि रहेंगे. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलकर सीएम के पुष्कर दौरे को सफल बनाएंगे. उन्होंने बताया कि पुष्कर सरोवर के पवित्र घाट पर सवा लाख दीप प्रज्वलित पहली बार होंगे.