अजमेर. बहुचर्चित सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी दीपक उर्फ टीनू पंजाब में मानसा पुलिस को गच्चा देकर अजमेर के केकड़ी उपखंड के बघेरा गांव में फरारी काट रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दीपक टीनू को बुधवार को पकड़ा है. उसे पनाह देने वाले कैलाश कुम्हार और मंसूर अली उर्फ बाला को भी हिरासत में लेने की सूचना है. स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गुरुवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट से मुलाकात कर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानीय कनेक्शन को लेकर चर्चा (Punjab police officials met Ajmer SP) की. हालांकि इस मामले में एसपी चुनाराम जाट ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के करीबी दीपक के पकड़े जाने से एक बार फिर अजमेर चर्चा में आ गया (Lawrence Bishnoi network in Ajmer) है. बताया जा रहा है कि दीपक अजमेर के केकड़ी उपखंड क्षेत्र में बघेरा गांव में पिछले 6 दिन से फरारी काट रहा था. यहां मनसूर अली के कहने पर कैलाश कुम्हार ने दीपक को पनाह दे रखी थी. बताया जा रहा है कि बघेरा में फरारी के दौरान दीपक ने एक बार रोडवेज बस से केकड़ी और केकड़ी से बघेरा के लिए सफर भी किया था. वहीं आरोपी दीपक ने बघेरा में मनसूर अली के किसी रिश्तेदार की शादी में भी शिरकत की थी.
पढ़ें:NIA की कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से गठजोड़ का आरोप
बता दें कि कैलाश कुम्हार और मंसूर अली फरार हैं. माना जा रहा है कि दीपक के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कैलाश कुम्हार को भी पनाह देने के आरोप में पकड़ा है. संभवत कैलाश कुम्हार की निशानदेही पर मंसूर अली को भी दिल्ली पुलिस पकड़ चुकी है. कैलाश कुम्हार और बाला के बारे में स्थानीय केकड़ी पुलिस अनभिज्ञता जाहिर कर रही है. वहीं दोनों ही आरोपियों के परिजन उनके गायब होने के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
दिल्ली पुलिस के साथ थी एक प्राइवेट गाड़ी: दीपक को पकड़ने के लिए बघेरा पंहुची दिल्ली पुलिस के साथ एक प्राइवेट गाड़ी भी थी. यह कार पीछे चल रही थी. बघेरा गांव में प्रवेश के दौरान कार एक बाइक सवार से टकरा गई. बाइक सवार ने कार चालक को संदिग्ध मानते हुए ग्रामीणों को फोन करके सूचना दी. इस पर ग्रामीणों ने कार चला रहे चालक को पकड़ लिया. इस दौरान मामूली झड़प भी हुई. बाद में दिल्ली पुलिसकर्मियों ने मौके पर पंहुचकर उसे छुड़ाया. इस घटना का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाइक सवार का नाम रोहित खटीक बताया जा रहा है.