अजमेर. केंद्रीय बस स्टैंड परिसर में स्थित एक सुलभ शौचालय की हालत इतनी बदहाल हो चुकी है कि अब उसमें जाने वाले को भी डर लगने लगा है. सुलभ शौचालय जिसे रोडवेज प्रशासन संचालित करता है उसकी पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है. लेकिन हादसे को न्यौता दे रहे इस सुलभ शौचालय का उपयोग करना यहां प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की मजबूरी बन गया है. इसके बावजूद रोडवेज प्रशासन सुलभ शौचालय को बंद करवा कर उसकी मरम्मत नहीं करवा रहा है.
अजमेर बस स्टैंड का सुलभ शौचालय बदहाल, पैसे देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधा - अजमेर
हादसे को न्यौता दे रहे इस सुलभ शौचालय का उपयोग करना यहां प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की मजबूरी बन गया है.
![अजमेर बस स्टैंड का सुलभ शौचालय बदहाल, पैसे देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3311312-thumbnail-3x2-i.jpg)
अजमेर बस स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालय
दहहाल सुलभ शौचालय
स्वच्छता अभियान को लेकर अजमेर में जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम प्रशासन की ओर से चलाए गए थे लेकिन लगता है रोडवेज प्रशासन इससे अछूता रह गया है. रोडवेज अधिकारियों का परिसर में स्थित सुलभ शौचालय की भयावह स्थिति को नजरअंदाज करना यात्रियों के लिए मुसीबत और रोडवेज के लिए महंगा पड़ सकता है.