अजमेर. जिले में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर 13 दिनों से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि इन 13 दिनों में आरपीएससी के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी उनकी कोई सुध नहीं ली है.
इसको लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू है. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी 13 दिनों से र धरना लगाकर बैठे हुए हैं. अभ्यार्थी 13 दिनों से विभिन्न तरीकों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर सरकार और आरपीएससी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है, लेकिन ना तो सरकार के किसी नुमाइंदे ने और ना ही आरपीएससी के अधिकारी और कर्मचारियों ने अभ्यार्थियों की कोई सुध ली है.