अजमेर/अलवर. झारखंड में जैन समाज के धार्मिक स्थल श्री सम्मेद शिखरजी की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता, संरक्षण के लिए सकल जैन समाज के देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत सकल जैन समाज बिजयनगर ने महावीर बाजार चार बत्ती चौराहे पर सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन (Protest on Sammed Shikhar declared tourist spot) किया. दूसरी ओर अलवर के नौगावां में समाज के युवकों ने मुंडन करवा सांकेतिक विरोध दर्ज करवाया.
इस दौरान सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन के समर्थन में उपवास व धरना प्रदर्शन किया गया. जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नायब तहसीलदार रामनरेश शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मेद शिखरजी बचाओ अभियान के तहत पांच सूत्रीय मांग पत्र सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. धरनास्थल पर दिलीप मेहता, संदीप शाह, सुभाष अजमेरा, बसंतीलाल कोठारी, मुकेश कोठारी, दिगंबर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता कोठारी, मंजू बड़जात्या, सुमन शाह सहित अन्य सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे.
पढ़ें:सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से नाराज जैन समाज उतरा सड़कों पर, निकाला मौन जुलूस
धरनास्थल पर सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचंद बड़जात्या, मंत्री टीकम चंद शाह, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, मंत्री प्रकाश चन्द्र बडोला, श्वेताम्बर मंदिर समिति के अध्यक्ष टीकम चंद गोखरु, मंत्री पुखराज मांडोत, तेरापंथ जैन संघ के अध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़, ऑल इंडिया काटनसीड़ दलाल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जिनेन्द्र कुमार बाबेल, जैन सोशयल ग्रुप के अध्यक्ष नानक श्रावक समिति के पदाधिकारी प्राज्ञ जैन, युवा मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने संबोधन में विरोध जताया. इस दौरान जैन समाज बंधुओं ने तख्तियां लेकर सम्मेद शिखर बचाने के लिए नारेबाजी भी की.