राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर की घटना पर सेन समाज में आक्रोश, अजमेर में किया विरोध प्रदर्शन - प्रदर्शन

जैसलमेर में सेन समाज के युवक की रंजिश के चलते दबंगों द्वारा उसके दोनों हाथ काट देने से सेन समाज में आक्रोश फैल गया. इस आक्रोश की आंच अजमेर में भी पहुंच गई है. जहां समाज के लोगों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया.

अजमेर में सेन समाज का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2019, 8:15 PM IST

अजमेर. जैसलमेर में हुई घटना की आंच अब अजमेर में भी पहुंच गई है. घटना के विरोध में अजमेर में सेन समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर लामबंद होकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अजमेर में सेन समाज का विरोध-प्रदर्शन

सेन समाज के लोगों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से पीड़ित युवक को आर्थिक सहायता देने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलवाने की मांग की. सेन समाज के उपाध्यक्ष सतीश शेरा ने बताया कि पीड़ित युवक वाहनों का मैकेनिक था. दबंगों ने उसके हाथ काटने के बाद उसे बोलेरो से कुचलने की कोशिश की थी. शेरा ने कहा कि यदि सेन समाज की मांग सरकार पूरी नहीं करती है तो प्रदेश भर में समाज के लोग आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details