राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी लामंबद, जोनल स्तरीय विरोध सप्ताह शुरू - नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन

अजमेर रेलवे स्टेशन पर रविवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया गया. यूनियन के लोगों ने रेलवे के निजीकरण में निगमीकरण करने के विरोध में विरोध सप्ताह शुरू किया और इस पूरे सप्ताह में केंद्र सरकार के खिलाफ यूनियन के लोग प्रदर्शन करेंगे.

रेलवे यूनियन का रेलवे स्टेशन पर हुआ प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2019, 9:28 PM IST

अजमेर. भारतीय रेलवे निजी करण में नगरीकरण के निर्णय के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने रविवार को लामबंद होकर विरोध है. इसके तहत जोनल स्तरीय विरोध सप्ताह रखा है जिसमें रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर कर्मचारियों कि ओर से प्रदर्शन किया गया.

रेलवे यूनियन का रेलवे स्टेशन पर हुआ प्रदर्शन

रेलवे विभाग के कर्मचारी सहित विद्युत कारखाने के सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने जोर-शोर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए. वहीं कहा कि रेलवे का निजी करण नहीं चलेगा. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

यूनियन के पदाधिकारी मोहन चेलानी ने बताया कि जिस तरह सरकार हर क्षेत्र में निजी करण कर रही है वह रेलवे को भी निजीकरण हाथों में सौंपना चाहती है, लेकिन रेलवे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा अगर ऐसा किया जाता है तो रेल कर्मचारी रेल का चक्का जाम भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details