राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में उग्र हुआ आंदोलन, केकड़ी में पथराव, पुलिस वाहन जलाया

Hit and Run Law, केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 104 में समाहित किया है. इसमें कई अन्य बदलाव किए गए हैं, जिनके विरोध में देशभर में विरोध-प्रदर्शन और चक्का जाम हो रहे हैं. केकड़ी में इस आंदोलन का उग्र रूप देखने को मिला, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस वाहन जला दिया.

Protestors burn police vehicle in Kekri
केकड़ी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन जलाया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 2:41 PM IST

राजस्थान में उग्र हुआ आंदोलन

केकड़ी.केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए मोटर व्हीकल बिल के विरोध में वाहन चालकों की ओर से चलाया जा रहा चक्का जाम आंदोलन उग्र रूप धारण करने लगा है. सोमवार देर रात्रि को केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा इलाके में जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चालकों समेत स्थानीय असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी की घटना में केकड़ी व सरवाड़ थानाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं, असामाजिक तत्वों ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस के वाहन को भी जलाकर राख कर दिया. घटना का पता चलने पर अजमेर व केकड़ी जिले का भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.

केकड़ी एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सोमार रात वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदनवाड़ा के समीप जाम लगा रखा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से समझाइश का प्रयास किया. भारी पुलिस बल को देख वाहन चालकों को लगा कि पुलिस उन्हें जबरन खदेड़ने की कोशिश कर सकती है. देखते ही देखते मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ समय बाद जाम लगा रहे वाहन चालकों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

एकाएक हुई पथराव की घटना से वहां हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भागकर पत्थरबाजी से बचने का प्रयास किया. घटना में केकड़ी सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेंद्र गोदारा समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं. घटना के दौरान असामाजिक तत्वों ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. इससे पुलिस का वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना का पता चलने पर अजमेर आईजी लता मनोज कुमार, अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. मौके पर फिलहाल शांति है.

केकड़ी एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि देर रात को ही घटना के संबंध में 15-20 लोगों के खिलाफ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना के दौरान सरवाड़ थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा, चालक सहित कांस्टेबल के चोट आई है.

सवाई माधोपुर में मोटर वाहन बिल का विरोध

इसे भी पढ़ें :हिट एंड रन के नए कानून को लेकर रोडवेज का चक्का जाम, ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन ने भी किया विरोध प्रदर्शन

सवाई माधोपुर में भी दिखा असर :सवाई माधोपुर में भी वाहन चालकों की हड़ताल के चलते यात्री खासा परेशान नजर आए. दूर-दराज से ट्रेन से सफर कर सवाई माधोपुर आने वाले ग्रामीण यात्रियों को अपने गांवों तक जाने के लिए ना तो बसें मिली और ना ही टैक्सी. ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साधनों की तलाश में यात्री यहां से वहां भटकते नजर आए. यात्रियों का कहना है कि साधनों के अभाव में वे अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं और काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें :नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

झालावाड़ में वाहन चालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : मंगलवार को झालावाड़ जिले के सभी ट्रैक्सी और बस चालक इन कानूनों के विरोध में उतर आए. इस दौरान वाहन चालक बस स्टैंड इलाके में एकत्रित होकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय पैदल रैली निकालकर पहुंचे. बाद में जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन देकर हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव पर फिर से विचार करने की बात कही.

इस दौरान वाहन चालकों ने इस कानून को काला कानून बताया. वहीं, 5 जनवरी तक कानून में किए गए बदलाव को वापस न लेने पर मिनी सचिवालय के सामने धरने पर बैठने और चक्का जाम करने की चेतावनी की बात कही. वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष तवंर सिंह राठौड़ ने कहा कि वाहन चालकों की सैलरी बहुत ही कम होती है. इस तरह का जुर्माना देने में वो सक्षम नहीं होते. उन्होंने जल्दी से जल्दी इसमें बदलाव की मांग की.

Last Updated : Jan 2, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details