केकड़ी.केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए मोटर व्हीकल बिल के विरोध में वाहन चालकों की ओर से चलाया जा रहा चक्का जाम आंदोलन उग्र रूप धारण करने लगा है. सोमवार देर रात्रि को केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा इलाके में जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चालकों समेत स्थानीय असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी की घटना में केकड़ी व सरवाड़ थानाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं, असामाजिक तत्वों ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस के वाहन को भी जलाकर राख कर दिया. घटना का पता चलने पर अजमेर व केकड़ी जिले का भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.
केकड़ी एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सोमार रात वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदनवाड़ा के समीप जाम लगा रखा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से समझाइश का प्रयास किया. भारी पुलिस बल को देख वाहन चालकों को लगा कि पुलिस उन्हें जबरन खदेड़ने की कोशिश कर सकती है. देखते ही देखते मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ समय बाद जाम लगा रहे वाहन चालकों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
एकाएक हुई पथराव की घटना से वहां हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भागकर पत्थरबाजी से बचने का प्रयास किया. घटना में केकड़ी सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेंद्र गोदारा समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं. घटना के दौरान असामाजिक तत्वों ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. इससे पुलिस का वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना का पता चलने पर अजमेर आईजी लता मनोज कुमार, अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. मौके पर फिलहाल शांति है.
केकड़ी एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि देर रात को ही घटना के संबंध में 15-20 लोगों के खिलाफ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना के दौरान सरवाड़ थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा, चालक सहित कांस्टेबल के चोट आई है.