राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देशभर में नए हिट एंड रन कानून को लेकर विरोध जारी,अजमेर में कल बंद रहेंगे सभी कॉमर्शियल वाहन

देशभर में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल आज भी जारी है. हड़ताल की वजह से बसों और ट्रकों के पहिए थम गए हैं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जरूरी समानों के आवाजाही पर भी व्यापक असर पड़ रहा है. हिट एंड रन कानून के विरोध में अजमेर,भीलवाड़ा और बिजयनगर में भी व्यापक असर देखा जा रहा है.

हिट एंड रन कानून का विरोध
हिट एंड रन कानून का विरोध

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 4:44 PM IST

बुधवार को बंद रहेंगे सभी कॉमर्शियल वाहन

अजमेर/भीलवाड़ा/ विजयनगर. हिट एंड रन के कानून में सजा के प्रावधान को और ज्यादा कड़ा किए जाने का विरोध और तेज होता जा रहा है. देशभर के ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन मामले को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं. ट्रक और ट्रेलर यूनियन और रोडवेज के बाद अब टेंपो, मिनी बस, ऑटो, टूरिस्ट टैक्सी, प्राइवेट बस यूनियन भी अब सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार को अजमेर में इन सभी यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों ने मिलकर विरोध स्वरूप रैली निकाली और जिला मुख्यालय पहुंचकर कानून में सजा के कड़े प्रावधान का जमकर विरोध किया.

सभी यूनियन ने एक मत होकर बुधवार को अपने वाहन बंद रखने का निर्णय लिया है. हिट एंड रन कानून में सजा के प्रवधान कड़े करने के विरोध में अजमेर जिले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ट्रक यूनियन से जुड़े संचालकों ने अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर दिए हैं. इसी तरह कमर्शियल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े अन्य यूनियन भी एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए हैं. टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेश ने बताया कि अजमेर में सभी यूनियन का एकमत है कि कल बुधवार को एक भी कमर्शियल वाहन अजमेर में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि ये बंद स्वैच्छिक होगा. यूनियन की ओर से किसी वाहन को नहीं रोका जाएगा और ना ही कोई धरना प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून के प्रावधानों पर दोबारा से विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें: नए कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का विरोध तेज, ये पांच राज्य सबसे अधिक प्रभावित

बिजयनगर के पास NH पर जाम लगाकर प्रदर्शन: बिजयनगर (अजमेर) में भी भीलवाड़ा-किशनगढ नेशनल हाईवे के पास वाहन चालक हिट एंड रन नए कानून के विरोध में हाईवे को जाम करके प्रदर्शन कर विरोध जताया. जाम के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई .

भिनाय में पुलिस व वाहन चालकों में हुई झड़प:सोमवार रात को किशनगढ़- भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर भिनाय थाना क्षेत्र पर जाम लगाकर वाहनों चालकों के लिए केंद्र सरकार के काले कानून को वापस लेने की मांग की लेकर देर रात नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. चालकों के प्रदर्शन के दौरान धीरे-धीरे आंदोलन उग्र हो गया और भीड़ और पुलिस कर्मियों में झड़प हो गई. वहीं, बेकाबू भीड़ ने पुलिस का पीछा कर पत्थरबाजी भी की. पथराव से पुलिसकर्मीयो ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर उच्च अधिकारी सहित अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. उग्र भीड़ ने एक सरकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया. वहीं, एक निजी होटल में भी तोड़फोड़ की.

पढ़ें: राजस्थान में उग्र हुआ आंदोलन, केकड़ी में पथराव, पुलिस वाहन जलाया

भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन: हिट एंड रन कानून को लेकर भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को ट्रक ड्राइवरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हिट एंड रन कानून का विरोध दूसरे दिन भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों की संख्या में ट्रक व अन्य वाहनों के ड्राइवर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूनियन कार्यालय पहुंचे और सामूहिक बैठक कर सभी ने इस कानून में बदलाव की सरकार से मांग की.भीलवाडा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियशन के अध्‍यक्ष विश्‍वबन्‍धु सिंह राठौड ने कहा कि नए कानून को लेकर ड्राइवरों मे दर्द है ड्राइवर वैसे भी गरीब होता है और वह इतना बड़ा जुर्माना कैस भर पाएगा.उन्होंने कहा कि यह एक काला कानून है.

Last Updated : Jan 2, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details