अजमेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत विकास परिषद के बैनर तले राजपूत और रावणा राजपूत समाज के लोगों ने लामबंद होकर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोग बेनीवाल के बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल अभियान के तहत राजपूत समाज और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से नाराज हैं. राजपूत विकास परिषद के बैनर के माध्यम से समाज के लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
राजपूत विकास परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या में राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज की लोग रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पहले से ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. परिषद के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हल्ला बोल अभियान के तहत राजपूत समाज और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मेघराज सिंह रॉयल के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं.
पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल की टिप्पणी से आहत राजपूत समाज, कल अजमेर में करेंगे विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि राजपूत रावणा, राजपूत समेत कोई समाज के लोग प्रदर्शन में शामिल होकर हनुमान बेनीवाल की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं. समाज के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर लगाम लगाई जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. विरोध कर रहे सर्व समाज के लोग कानून में विश्वास रखते हैं. शेखावत ने कहा कि माफिया का मतलब होता है गैर कानूनी तरीके से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने वाला गिरोह. बजरी की रॉयल्टी सरकार से ठेका लेकर सरकार को 11 हजार करोड़ का रेवेन्यू दे कर मेघराज सिंह रॉयल बजरी के ठेके चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पहले जब बजरी के ठेके नहीं हुए थे, तो कितने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बजरी माफियाओं की ओर से कुचल दिए गए. बजरी माफियाओं के पेट में अब दर्द हो रहा है क्योंकि अब उनके अवैध बजरी के काम नहीं हो रहे. मेघराज सिंह रॉयल ने शासन और प्रशासन के साथ मिलकर बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्ती की है. मेघराज सिंह रॉयल को माफिया कहने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें.