राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यावर में सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित, चालकों को फूल देकर नियमों की पालना का किया गया आग्रह - ब्यावर में सड़क सुरक्षा

परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर के चांग गेट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आग्रह किया गया.

beawar news, road safety
ब्यावर में सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Feb 6, 2021, 5:15 PM IST

ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर के चांग गेट पर आयोजित कार्यक्रम में वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आग्रह किया गया. साथ ही दो पहिया वाहनों तथा टेंपो आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए गए. परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर के चांग गेट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान डीटीओ प्रकाशचंद टहलयानी, डिप्टी हीरालाल सैनी, यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ शहर को विभिन्न ड्राईविंग स्कूल्स के संचालक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आमजन और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आग्रह किया गया. इस दौरान दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का कारण बताते हुए उससे बचने के उपाय बताए गए.

यह भी पढ़ें-घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पंपलेट वितरित करते हुए दो पहिया वाहनों तथा टेंपो आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान डीटीओ आफिस से इंस्पेक्टर प्रमोद लोढ़ा, अनिल कुमार, शिवांगी जैन, ड्राइविंग स्कूल्स से अनिल कुमार, नरेन्द्रसिंह रावत, अतुल कुमार, कुलदीप, भागचंद तथा रविन्द्र आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details