ब्यावर (अजमेर). परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर के चांग गेट पर आयोजित कार्यक्रम में वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आग्रह किया गया. साथ ही दो पहिया वाहनों तथा टेंपो आदि पर रिफ्लेक्टर लगाए गए. परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर के चांग गेट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान डीटीओ प्रकाशचंद टहलयानी, डिप्टी हीरालाल सैनी, यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ शहर को विभिन्न ड्राईविंग स्कूल्स के संचालक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आमजन और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का आग्रह किया गया. इस दौरान दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का कारण बताते हुए उससे बचने के उपाय बताए गए.