राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़ - अजमेर हिंदी न्यूज

अजमेर में एक प्रोफेसर ने शिक्षक और शिष्य के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया. प्रोफेसर ने एक छात्रा को कम नंबर देने की धमकी देकर उसके साथ छेड़छाड़ की.

Professor molested student, अजमेर हिंदी न्यूज
अजमेर में प्रोफेसर ने छात्रा से किया छेड़छाड़

By

Published : Sep 29, 2020, 9:45 AM IST

अजमेर. गुरु और शिष्य के रिश्ते को अजमेर के एक प्रोफेसर ने शर्मसार किया है. अजमेर के एक कॉलेज प्रोफेसर ने नंबर कम देने की धमकी देकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने इस संबंध में दरगाह थाना पुलिस की रिपोर्ट दी है.

अजमेर में प्रोफेसर ने छात्रा से की छेड़छाड़

दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर ने उससे जबरन बातचीत करने का प्रयास किया तो उसने साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे परीक्षा में नंबर कम दिलवाने की धमकी दी है. जिससे वह घबरा गई और प्रोफेसर से बातचीत करने लगी.

यह भी पढ़ें.अजमेर: अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और पैसे हड़पने का मामला आया सामने

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसर छात्रा से वीडियो कॉल पर और मैसेज में अश्लील बातें करने लगा. उसके साथ छेड़छाड़ भी की. जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो प्रोफेसर ने फिर से उसे फेल करने की धमकी दी. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details