अजमेर. जिले में मोहर्रम से जुड़े रसुमात अब शुरू हो चुके हैं. यहां हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. ऐसे में जायरीन और आमजन में अलम चूमने की होड़ मची रही.
वहीं परंपरा के अनुसार खादिम समुदाय के बच्चे बुजुर्ग और जवान हरे रंग के कुर्ते पहन कर छतरी गेट स्थित इमामबारगाह पहुंचे और सभी ने शहीदों की याद में सीधे हाथ के बाजू पर इमाम जामिन बांधने के अलावा फकीरी को पहना. जुलूस खामोशी के साथ छतरी गेट से रवाना होकर डोलियान चौक होता हुआ पहुंचा. यहां से जुलूस खादिम मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां अलम पेश करने के बाद शहीदों की याद में सलाम पेश किया गया.