अजमेर. जिले के केंद्रीय बस स्टैंड के सामने रोडवेज कंडक्टर और निजी बस के संचालक के बीच विवाद हो गया. दरअसल, रविवार शाम को रोडवेज कंडक्टर अपने बस में सवारियां भर रहा था. इसी दौरान उसके आगे खड़ी निजी बस के संचालक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंडक्टर से मारपीट कर दी. जिसमें रोडवेज कंडक्टर लहूलुहान हो गया.
रोडवेज बस के कंडक्टर संदीप जादम ने कि वो बस स्टैंड के सामने सवारियां भर रहा था. इसी दौरान निजी बस संचालक वहां आए और उसपर सवारियां नहीं भरने का दबाव बनाने लगे. जिसपर उसने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया. जिससे गुस्साए निजी बस संचालकों ने उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं, जानकारी मिलने के बाद अन्य रोडवेज कर्मी वहां पहुंचे तो, निजी बस संचालक वहां से भाग छूटे.