बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर थाना क्षेत्र के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है. पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी को पूछताछ के लिए ले गई थाने : मसूदा वृताअधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि बिजयनगर स्थित कॉलेज के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. सेकंड ईयर की छात्रा के अनुसार जब वह अपनी मार्कशीट लेने के लिए राजकीय विद्यालय पहुंची तो प्रिंसिपल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. छात्रा ने घटना के बारे में अपने साथियों को बताया, जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज में हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची बिजयनगर थाना पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई.