राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Principal Misbehaved With Girl : कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्रा ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, मामला दर्ज - Rajasthan Hindi news

अजमेर के बिजयनगर में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्रा ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है.

Principal Alleged of Misbehaving with Student
Principal Alleged of Misbehaving with Student

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2023, 3:59 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर थाना क्षेत्र के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है. पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपी को पूछताछ के लिए ले गई थाने : मसूदा वृताअधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि बिजयनगर स्थित कॉलेज के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. सेकंड ईयर की छात्रा के अनुसार जब वह अपनी मार्कशीट लेने के लिए राजकीय विद्यालय पहुंची तो प्रिंसिपल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. छात्रा ने घटना के बारे में अपने साथियों को बताया, जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज में हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची बिजयनगर थाना पुलिस आरोपी प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई.

ये भी पढ़ें. Special : शर्मसार कर रही हैं स्कूलों में बच्चियों से ज्यादती की घटनाएं, चपरासी, चौकीदार और शिक्षक भी बन रहे भक्षक

ये भी पढे़ं. Headmaster Arrested in Jodhpur : चॉकलेट व पैसे का लालच देकर छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई : एबीवीपी की विभाग जिला संयोजक नीलू वैष्णव का आरोप है कि शुक्रवार को छात्रा मार्कशीट लेने गई थी, इस दौरान प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही छात्रा के लिए अपशब्द का भी प्रयोग किया. सूचना पर एक्शन लिया गया और पुलिस को रिपोर्ट दी गई. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details